भाजयुमो की मासिक बैठक आयोजित
निम्बाहेड़ा। भारतीय जनता युवा मोर्चा निम्बाहेड़ा की मासिक बैठक मंगलवार को पूर्व विधायक अशोक नवलखा की विशेष उपस्थिति एवं नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। भाजयुमो नगर प्रवक्ता अनिल बोड़ाना ने बताया कि बैठक में आगामी कार्यक्रमों की कार्य योजना बना कर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, मोर्चा महामंत्री चिराग मंत्री, दिनेश सोमानी, आशीष टांक, मोर्चा उपाध्यक्ष दीपक पाराशर, रामनिवास जाट, चन्द्रभान सिंह हाड़ा, ललित साहू, भानु झंवर, दिनेश बैरागी, कमल रावत, दिलीप अहीर, रत्नेश विरवाल, नगर मंत्री प्रेमसिंह, हितेश जोशी, ताराचंद माली, पुष्कर कुमावत, कमल मीना, नगर संगठन मंत्री सन्नी ओठवानी, सोशल मीडिया प्रभारी विकास साहू, आई टी सेल प्रभारी अंकित लक्षकार, प्रचार प्रसार मंत्री मनीष अस्तोलिया आदि उपस्तिथ रहे।