कट्स मानव विकास केंद्र द्वारा आशा किरण केंद्र की अध्यापिकाओं के साथ मासिक बैठक आयोजित

कट्स मानव विकास केंद्र द्वारा आशा किरण केंद्र की अध्यापिकाओं के साथ मासिक बैठक आयोजित
X

भीलवाड़ा । कट्स मानव विकास केंद्र द्वारा रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के सहयोग से संचालित आशा किरण परियोजना के तहत आशा किरण केंद्र की अध्यापिकाओं के साथ मासिक बैठक आयोजित की गई । बैठक में गौरव चतुर्वेदी, कार्यक्रम सहायक एवं गोवर्धन लाल पारीक , कार्यक्रम सहायक कट्स मानव विकास केंद्र ने बताया कि बच्चों को लेवल के अनुसार कक्षा में पढ़ना है, उम्र के अनुसार विषयों पर पढ़ाई करवानी है, समय 2.5 घंटे अपने सेंटर पर बच्चों को पढ़ाई करवानी है इसमें लेखन, पढ़ाना, गणित का ज्ञान, सामूहिक खेलकूद करवानी है, सेंटर पर 40 बच्चे पढ़ाई करने के लिए आ रहे हैं उनका प्रोफाइल आधार कार्ड बनवाना एवं जो पालनहार के पात्र हैं उनको पालनहार से जोड़ना खाद्य सुरक्षा से जोड़ना एवं जन आधार कार्ड में नाम जुड़वाने इन सभी के लिए भी जो बच्चे पढ़ने आ रहे हैं उनका विद्यालय में नामांकन करवाना उनको जोखिम का से बाहर निकाल कर शिक्षा से जोड़ना सही दिशा की ओर मार्गदर्शन देना अध्यापिका ओ को बताया गया।

Next Story