चांद का दीदार, 29 जून को मनाई जाएगी बकरीद
X
By - Bhilwara Halchal |20 Jun 2023 8:42 PM IST
देशभर में ईद उ अजहा का त्योहार 29 जून को मनाया जाएगा. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश के साथ-साथ इंडोनेशिया और मलेशिया में इसी दिन बड़ी ईद मनाई जाएगी. ईद उ अजहा मु्स्लिमों का सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है. इस दिन विशेष रूप से बकरे की कुर्बानी दी जाती है. जिसके कारण इसे कबरीद भी कहते हैं. बरकरीद की तारखी धुल हिज्जा महीने के चांद के दिखने पर निर्भर करती है. इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के अनुसार जु-अल-हज्जा या धुल हिज्जा महीना 12वां महीना होता है.
Next Story