होंडा की आने वाली एसयूवी की और अधिक जानकारियां आईं सामने, क्रेटा से होगा मुकाबला

होंडा की आने वाली एसयूवी की और अधिक जानकारियां आईं सामने, क्रेटा से होगा मुकाबला
X

नई होंडा एसयूवी एक 1.5-लीटर, नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है. यही पावरट्रेन फिलहाल में सिटी सेडान में भी मिलता है.

जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटर अप्रैल 2023 तक भारतीय बाजार में अपनी जैज, चौथी पीढ़ी की सिटी, डब्ल्यूआर-वी और डीजल अमेज की बिक्री बंद कर देगी. हालांकि कंपनी पांचवीं पीढ़ी की सिटी और अमेज पेट्रोल की बिक्री करती रहेगी. लेकिन साथ ही साथ कंपनी 2023 में भारत में एक नई मिडसाइज SUV के साथ अपने प्रोडक्ट लाइन-अप में विस्तार करना चाहती है. एक नई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी अपनी इस मिडसाइज SUV को 2023 के मध्य में पेश कर सकती है. यह कार देश में हुंडई क्रेटा और मारूति ग्रैंड विटारा जैसी कारों से टक्कर लेगी. यह कार 2023 में दिवाली के समय लॉन्च हो सकती है. 

लुक

नई होंडा एसयूवी कंपनी की मौजूदा अमेज वाले प्लेटफॉर्म के अपडेटेड वर्जन पर आधारित होगी. इसका आकार और लुक न्यू जेन डब्ल्यूआरवी और थ्री रो बीआर-वी जैसी कारों के ग्लोबल वैरिएंट से मिलता जुलता हो सकता है. इस नई एसयूवी में बड़ा हेक्सागोनल ग्रिल और रैपअराउंड एलईडी हेडलैंप विद डीआरएल और एक लॉन्ग नोज साइज डिजाइन देखने को मिल सकता है. 

अपकमिंग Honda मिडसाइज SUV में के इंटीरियर में एक नया इलेक्ट्रॉनिक आर्किटेक्चर देखने को मिल सकता है, जो नई Accord और CR-V के ग्लोबल मॉडल्स में मिलता है. साथ ही इसमें 10.2 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और ADAS सिस्टम मिलने की संभावना है.

इंजन

नई होंडा एसयूवी एक 1.5-लीटर, नेचरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर मजबूत हाइब्रिड पेट्रोल इंजन का विकल्प मिल सकता है. यही पावरट्रेन फिलहाल में सिटी सेडान में भी मिलता है. यह इंजन 121 bhp की पॉवर और 145 Nm का टार्क प्रोड्यूस कर सकता है. वहीं, मजबूत हाइब्रिड मॉडल में एटकिंसन साइकिल 1.5L, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ दो इलेक्ट्रिक मोटर्स मिल सकते हैं. यह कंबाइंड रूप से 109 bhp की पॉवर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

हुंडई क्रेटा से होगा मुकाबला

इस कार का मुकाबला जल्द आने वाली अपडेटेड हुंडई क्रेटा से होगा. जिसमें 1.5 L पेट्रोल, 1.4L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा. इस कार में ढेर सारे फीचर्स के साथ ADAS सिस्टम भी मिल सकता है.

फीचर्स

Next Story