ट्रक से 10 टन से अधिक खेर की लकड़ी बरामद, खलासी गिरफ्तार
चितौड़गढ़। जिले की शंभूपुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 10 टन से अधिक खेर की लकड़ी पकड़ी है। इस मामले में ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से पुलिस की पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक रूप से यह खेर की लकड़ी पान मसाला फैक्ट्रियों में ले जाने की आशंका है। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों के संचालन पर रोकथाम को लेकर नाकाबंदी करवाई गई थी। शंभूपुरा थानाधिकारी अध्यात्म गौतम की टीम में हेड कानि राजेश कुमार, सकेंद्रसिंह, कानि दिनेश कुमार, पूनमचंद, जितेंद्र, देवकिशन मय जाप्ता ने चौथपुरा तिराहे पर नाकाबन्दी के दौरान मीणों का कन्थारिया की तरफ से एक ट्रक आता दिखाई दिया, जिसे रुकने का इशारा किया। चालक ट्रक को नाकाबन्दी से 150 मीटर पहले ही रोककर मौके से फरार हो गया, जिसका पुलिस ने पीछा किया लेकिन पकड़ नहीं पाए। वहीं ट्रक में खलासी सीट पर बैठे हरियाणा के जिला पलवल निवासी मुशर्रफ पुत्र रूपन मैव को हिरासत में लेकर ट्रक की तलाशी ली, जिसमें खेर की लकड़ी भरी हुई थी, जिसका वजन करवाया तो 10 टन 680 किलो खेर की लकडी पायी गयी। मुशर्रफ को खेर की लकड़ी के गट्टो को परिवहन करने के संबंध में अनुज्ञापत्र व टीपी के बारे में पूछताछ में सामने आया कि यह खेर की लकडी जंगल से अवैध तरीके से काट कर परिवहन की जा रही थी। खेर की लकड़ी दिल्ली और भिवाड़ी की गुटखा फैक्ट्रियों में ले जाने की आशंका है। शंभूपुरा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रक और खेर की लकड़ी को जप्त कर लिया। मामले में आरोपी मुशर्रफ को गिरफ्तार किया गया। वहीं भागने वाले आरोपी को नामजद कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।