चित्तौड़गढ़ के अफीम अधिकारी की कार की तलाशी मे मिली थी 2 लाख से अधिक की नगदी, एसीबी ने दर्ज किया प्रकरण

चित्तौड़गढ़ के अफीम अधिकारी की कार की तलाशी मे मिली थी 2 लाख से अधिक की नगदी, एसीबी ने दर्ज किया प्रकरण
X

चितौड़गढ़,)कोटा।  निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने चित्तौड़गढ़ के अफीम अधिकारी की कार को रोककर तलाशी लेते उसमें ₹200000 से अधिक की नकदी बरामद हुई थी। इसे लेकर एसीबी ने उक्त अधिकारी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

 

4 मई 2023 को एसीबी को सूचना मिली थी कि"केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो कार्यालय जिला अफीम अधिकारी, खण्ड प्रथम जिला चितौडगढ़ में पदस्थापित   अरूण कुमार निरीक्षक अफीम काश्तकारों से अवैध वसूली व रिश्वत की राशि एकत्रित कर डिजायर कार नम्बर MP 14 CC 2787 से चितौडगढ से रवाना होकर कोटा की ओर आ रहा है ।" सूचना परअतिरिक्त पुलिस अधीक्षकविजय स्वर्णकार , भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, कोटा उक्त कार को धनेश्वर टोल नाके पर रूकवाकर तलाशी ली गई तो कार में मौजूद   अरूण कुमार निरीक्षक के स्वयं के पास एवं कार में कुल 2.16.350/- रूपये मिले, जिनके बारे मे  निरीक्षक द्वारा संतोषजनक, समाधानप्रद व युक्तियुक्त कारण नहीं बताने के कारण राशि को जप्त किया गया था।

अरूण कुमार निरीक्षक के स्वयं एवं उक्त कार की तलाशी में मिले 2.16.350 /- रूपये के प्राप्ति स्त्रोत का संतोषजनक समाधानप्रद व युक्तियुक्त कारण नहीं बताने तथा एक दिवसीय वैध आय के ज्ञात स्त्रोत से अनानुपातिक राशि कब्जे में रखने का कृत्य धारा 13 (1) (ख) 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम 2018 के अन्तर्गत अपराध होना पाया गया, जिस पर आरोपी  अरूण कुमार निरीक्षक के विरूद्ध उक्त धाराओं में अब भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो राजस्थान जयपुर पर प्रकरण दर्ज किया गया है आकस्मिक चैकिंग के समय उक्त वाहन में मौजूद नारकोटिक्स ब्यूरो चितौड़गढ़ के अन्य अधिकारियों की संलिप्तता के संबंध मे भी अनुसंधान किया जा रहा है।

Next Story