पीकअप से 4 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

पीकअप से 4 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
X


चित्तौड़गढ़। डीएसटी ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए मंगलवार प्रातः 4 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा व एक पिकअप को जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर मध्यप्रदेश से मारवाड़ ले जाते डोडाचूरा को जब्त किया। पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस निरीक्षक प्रभारी डीएसटी भवानी सिंह राजावत को अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु विशेष निर्देश दिए। जिला विशेष टीम कानि मुनेंद्र सिंह को जरिये मुखबीर से सूचना मिलने पर डीएसटी ने जाप्ते सहित जितावल रोड, सुखवाड़ा पर नाकाबंदी के दौरान सुखवाड़ा की तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप आती हुई दिखाई दी, जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए थे। पुलिस टीम को देखकर तीनों व्यक्तियों ने गाड़ी से उतरकर भागने का प्रयास किया जिनमें से पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों को मुश्किल से पकड़ा तथा एक व्यक्ति मौके फरार हो गया। जिसका पुलिस टीम ने काफी पीछा किया किंतु वह भागने में सफल रहा। पुलिस टीम ने नियमानुसार पिकअप की तलाशी ली तो पिकअप में रखे 27 कट्टों में अवैध डोडा चुरा भरा हुआ  मिला। जिस पर पुलिस ने नियमानुसार डोडा चूरा का वजन किया तो कुल वजन 400.370 किलोग्राम हुआ। पुलिस ने उक्त अवैध डोडा चूरा को जब्त कर मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जावद निवासी रामप्रसाद पुत्र निर्भयराम धाकड़ व कपासन थाना क्षेत्र के तरनावा खेड़ा निवासी गोवर्धन लाल पुत्र भैरूलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया। भागने वाले तरनावा खेड़ा निवासी मदनलाल पुत्र रतन लाल गाडरी को नामजद कर लिया। पुलिस थाना भदेसर पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में हेड कानि भूपेंद्र सिंह, कानि मुनेंद्र सिंह, दुर्गाराम, दिनेश सरदार सिंह चालक देवी लाल का सहयोग रहा।
 

Next Story