भीलवाड़ा से एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता 20 को करेंगे विधानसभा का घेराव
भीलवाड़ा । भाजपा प्रदेश संगठन के आह्वान पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के नेतृत्व में 20 सितंबर को प्रातः 11 विभिन्न जवलंत मुद्दों को लेकर जयपुर में विरोध प्रदर्शन कर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि जयपुर में गहलोत सरकार की उदासीनता लापरवाही के कारण अनियंत्रित हुए लंपी वायरस से हो रही गौ माता की मौत फेल रही लगातार बीमारी , प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार बिजली की दरों मे हुई बढ़ोतरी के विरोध सहित विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को लेकर भाजपा द्वारा विधानसभा का विशाल संख्या मे घेराव किया जाएगा इस हेतु भीलवाड़ा जिले से भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में विधायक जिला प्रमुख उप जिला प्रमुख सभापति उपसभापति प्रधान चेयरमैन जिला पदाधिकारी मोर्चा एवं प्रकोष्ठ विभाग के पदाधिकारी जिला परिषद सदस्य पार्षद सहित जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित 1000 से अधिक कार्यकर्ता भीलवाड़ा जिले से जयपुर में भाजपा प्रदेश संगठन के साथ विधानसभा का घेराव करेंगे।