मॉर्निंग फुटबाल क्लब ने जीता एकता किर्केट क्लब नाइट किर्केट प्रतियोगीता का फाइनल खिताब
मॉर्निंग फुटबाल क्लब के कप्तान धर्मेन्दर सिंह तवर ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी का फेसला किया, पहले बल्लेबाजी करते हुवे 8 आवर मे 68 रन बनाकर देसी11 को69 रन का लक्ष्य दिया,रोमचक मुकाबले मे आखरी ऑवर देशी11 को 5 रन की जरुरत थी 7 विकिट बाकी रहते आज़म लाला की बेहतरीन गेंदबाजी की बदोलत 5 रन भी देशी 11नही बना सकी आज़म लाला ने आखरी ऑवर मे 2 रन देकर 4 रन आउट करवा दिये इस तरह फाइनल मुकाबला मॉर्निंग फुटबाल क्लब ने मेच जीत लिया।
मेन ऑफ़ दी मेच दिनेश मालवीय को दिया गया मॉर्निंग फुटबाल क्लब को ट्रॉफी के साथ 51000 का नकद पुरस्कार दिया गया
मॉर्निंग फुटबाल क्लब ने यह ट्रॉफी धर्मेन्दर सिंह तवर के बडे भाई स्वर्गीय राजेन्द्र सिंह तवर (राजू भैया)को समर्पित करी ।
इस दोरान इम्तियाज भाई,लखन नाथ ,नवीन तवर,जावेद भाई,इलियाज भाटी,वसिम लाला,बंटी भाई,प्रवीण सिंह,शेरू,नितिन वर्मा,आज़म लाला,रूबी,वसिम खान,इसान सेन विराज सिंह,युवराज सिंह,सभी किर्केट खिलाडी किर्केट प्रेमी मौजुद थे।