अयोध्या में इस महीने शुरू होगा मस्जिद निर्माण, लोगों से लिया जाएगा चंदा
अयोध्या में रामलला के आगमन का इंतजार खत्म हो गया है। भगवान श्री रामलला की अभिजीत मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए गर्भ गृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बैठे थे। पूरा विश्व राममय है। अमरीका से लेकर ब्रिटेन तक, सिंगापुर से लेकर थाईलैंड तक, हर जगह लोग आज राम रस का आचमन कर रहे हैं। सर्वोच्च न्यायलय द्वारा दिए गए निर्णय के बाद अयोध्या में प्रस्तावित मस्जिद का निर्माण मई में शुरू हो सकता है। इस काम से जुड़े लोगों का कहना है कि इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट (आईआईसीएफ) जिसे धन्नीपुर में मस्जिद के निर्माण का काम सौंपा गया है, उन्होंने धन जुटाने के लिए विभिन्न राज्यों में प्रभारी नियुक्ति करने का काम शुरू कर दिया है।
आईआईसीएफ के प्रमुख जुफर फारूकी ने इस मुद्दे पर कहा कि मस्जिद का अंतिम डिजाइन अगले महीने फरवरी के मध्य तक तैयार होने हो जाएगी और फिर इसे प्रशासन के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। फरवरी महीने में साइट ऑफिस परिसर में बना दिया जाएगा। जुफर फारूकी ने कहा कि उम्मीद है कि हम मई में मस्जिद का निर्माण शुरू करने की स्थिति में होंगे।