पकड़ा गया मोस्ट वांडेट मोनू मानेसर
भरतपुर के नासिर और जुनैद की हत्या के आरोप में फरार चल रहे हरियाणा के कथित गौ तस्कर मोनू मानेसर को अरेस्ट कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि उसे हरियाणा पुलिस ने पकड़ा है और उसे जल्द ही कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। हरियाणा में उसके खिलाफ कई केस दर्ज हैं। हरियाणा के साथ ही राजस्थान पुलिस का भी वह मोस्ट वांडेट है।
हरियाणा के सीएम और राजस्थान के सीएम के बीच मोनू को लेकर बयानबाजी भी हो चुकी है। हाल ही में हरियाणा के नूंह और मेवात इलाके में हुई हिंसा में भी हरियाणा पुलिस उसे तलाश कर रही थी। मोनू को कहां से अरेस्ट किया गया है और उसके साथ कितने और लोक पकड़े गए हैं इस बारे में फिलहाल हरियाणा पुलिस ने कोई जानकारी साझा नहीं की है।
मोनू मानेसर के गिरफ्तार होने के बाद अब राजस्थान पुलिस ने भी राहत की सांस ली है। राजस्थान पुलिस भी उसे तलाश कर रही थी। राजस्थान के भरतपुर में रहने वाले नासिर और जुनैद को बोलेरो गाड़ी में जिंदा जलाकर मार देने के मामले में उसकी तलाश की जा रही थी।
मोनू ने अपने साथियों के साथ मिलकर हरियाणा में नासिर और जुनैद को गौ तस्करी के आरोप में जिंदा जला दिया था। मोनू से दोस्ती रखने और उससे सम्मानित होने के मामले में राजस्थान पुलिस के एक आरपीएस अधिकारी पर भी गाज गिर चुकी है। अब राजस्थान पुलिस जल्द ही मोनू को राजस्थान भी ला सकती है। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।