ध्वजारोहण के साथ हुआ मां मीरा मंगल महोत्सव गौ पुष्टि मारूति महायज्ञ का आगाज

ध्वजारोहण के साथ हुआ मां मीरा मंगल महोत्सव गौ पुष्टि मारूति महायज्ञ का आगाज
X


चित्तौड़गढ़। शहर के समीपवर्ती कश्मोर पावटिया बावड़ी के बालाजी मंदिर प्रांगण में आगामी 22 से 26 मई तक पहली बार पांच दिवसीय विशाल मां मीरा मंगल महोत्सव व गोपुष्टि मारूति महायज्ञ का आयोजन होगा, जिसकी व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है। मेवाड़ महामंडलेश्वर 1008 श्रीचेतनदास महाराज के सानिध्य में आयोजित पांच दिवसीय अनुष्ठान के निमित्त सोमवार को ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जिसमें महंत श्रीरामसागरदास महाराज, महंत मुरलीदास महाराज, संत अनुजदास महाराज, ज्योतिष रत्न इंद्रमल चौधरी एवं समस्त विप्र ब्राह्मणों ने हनुमान महाराज का पूजन कर विशाल अनुष्ठान का शुभारम्भ किया। इस दौरान कश्मोर, पावटिया, ओडूंद, मिश्रो की पीपली, धनेत खुर्द आदि गांवों के भक्त मौजूद रहे। महामंडलेश्वर श्री 1008 चेतनदास महाराज के सानिध्य में 22 से 26 मई तक होने वाले इस महायज्ञ की व्यापक तैयारियां जारी हैं। बालाजी का यह स्थान महाराज श्री की तपोभूमि रही है। कश्मोर पावटिया गावं के बीच बावड़ी के बालाजी नामक स्थान पर साधनारत 24 साल तक यहां प्रतिवर्ष नवरात्रि में रामलीला का आयोजन होता था, जिसमें आसपास के गांवों के हजारों श्रद्वालु एकत्रित होते थे। महामंडलेश्वर के सानिध्य से यहां हनुमानजी का भव्य मंदिर का निर्माण कराया जा चुका है। कई बार यहां कथा, कीर्तन, यज्ञ आदि के आयोजन होते रहे हैं। इसी श्रृंखला में ज्येष्ठ माह में हो रहे इस गोपुष्टि मारूति महायज्ञ में प्रशासनिक संत राकेश पुरोहित के मार्गदर्शन में सैकड़ों भक्त जुटे हुए हैं। पुरोहित गत नौ माह से सीईओ के पद पर कार्यरत होकर अभी तक 65 गोशालाओं का निर्माण करा चुके हैं। जिस क्षेत्र में पहुंचते हैं, वहां गोसंवर्धन के लिए अग्रणी रहते हुए अलख जगाते हैं। उनका संकल्प जिले में 108 गोशालाओं का निर्माण है। गोसेवा के माध्यम से पुरोहित मेवाड़ की प्रसिद्वी फैला रहे हैं। इस कार्यक्रम को लेकर गांवों में प्रभात फेरियां हो रही है। गांवों में घर-घर पीले चावल देते हुए भक्तों को महोत्सव में भाग लेने की अपील की जा रही है। कार्यक्रम में पहली बार मीरा मैया मंगल महोत्सव भी होगा, जिसमें भक्तिमती मीरांबाई के संपूर्ण जीवन गाथा की कथा का वाचन किया जायेगा। रात्रिकालीन रामलीला का मंचन 17 से 25 मई तक रघुवीर रामलीला मंडल द्वारा जगदीश महाराज के निर्देशन में होगा।
 

Next Story