अटल सेवा केंद्र का ताला गुम होने पर मां व दो बेटों पर लाठियों व सरियों से बोला हमला

भीलवाड़ा बीएचएन। अटल सेवा केंद्र का ताला गुम होने की बात को लेकर कुछ लोगों ने एक महिला व उसके दो बेटों पर लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। हमले में घायल एक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
सदर थाना पुलिस ने बताया कि रानीखेड़ा बड़ा महुआ निवासी धनराज 20 पुत्र श्यामलाल दरोगा ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह, अपनी मां लादी देवी व छोटे भाई महावीर अटल सेवा केन्द्र में रहने की जगह घर का काम कर रहे थे । इसी दौरान भैरु पुत्र बद्री दारोगा व उसके लड़के रमेश और शिवसिहं, संजना देवी, गणेशी देवी ,सीता देवी तथा भैरु का पिता मनीष अटल सेवा केन्द्र का ताला गुम हो जाने की बात को लेकर गाली गलौच करते हुए हाथ लकडी व लोहे के सरिये लेकर आये। इन लोगों ने परिवादी धनराज, उसके भाई महावीर व मां लादी के साथ मारपीट की। इससे परिवादी धनराज के सिर व पैरों में चोट आई। भाई व मां भी चोटिल हो गये। धनराज को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने धनराज की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
