बच्चों के सामने समुद्र में बह गई मां, डूबे 5 नाबालिग
मुंबई में एक फैमिली पिकनिक तब बड़े हादसे में बदल गई जब 32 वर्षीय महिला ज्योति सोनार बांद्रा बैंडस्टैंड में तेज लहर के साथ समुद्र में बह गईं। जबकि वहीँ मौजूद पति और बच्चे असहाय होकर चीखते रहे। इस दिलदहला देने वाली घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पति-पत्नी एक चट्टान पर बैठे है और उनके बच्चे कुछ दूर से इस खुशी के पल को मोबाइल में कैद करने की कोशिश कर रहे है। तभी दुर्भाग्य से एक शक्तिशाली लहर आई और पलक झपकते ही दंपति को बहा ले गई।
जानकारी के मुताबिक, घटना पिछले रविवार की बताई जा रही है। छुट्टी होने की वजह से उस दिन परिवार ने मुंबई के जुहू चौपाटी पर जाने की योजना बनाई थी, लेकिन हाईटाइड के कारण उन्हें समुद्र तट पर जाने नहीं मिला। जिसके बाद परिवार बांद्रा के फेमश बैंडस्टैंड गया।
बांद्रा किले पर पहुंचने पर परिवार तस्वीरें लेने के लिए समुद्र के करीब गया। जहां फोटो और वीडियो निकलवाने के लिए पति-पत्नी एक चट्टान पर बैठ गए, जबकि उनके बच्चे कुछ दूर से उन्हें देख रहे थे और तस्वीरें खींच रहे थे। अचानक एक विशाल लहर ने उन्हें घेर लिया और ज्योति को दूर खींच ले गई।
वीडियो में बच्चों की 'मम्मी-मम्मी' की चीखें सुनी जा सकती हैं। वीडियो से साफ पता चलता है कि जरा सी लापरवाही से ज्योति कुछ ही सेकंड में डूब गई। पीड़ित परिवार मुंबई के करीब रबाले (Rabale) का रहने वाला है।