मां ने दी 5 साल की बच्ची को अपनी किडनी, बच्ची की बची जान

मां ने दी 5 साल की बच्ची को अपनी किडनी, बच्ची की बची जान
X

नोएडा । नोएडा के जेपी हॉस्पिटल में पांच साल की बच्ची का सफल किडनी ट्रांसप्लांट किया गया. बच्ची की मां ने अपनी बच्ची को किडनी देकर उसका जीवन बचाया. डॉ अमित के. देवरा ने बताया कि नोएडा के जेपी अस्पताल में सबसे कम उम्र की बच्ची पर किडनी ट्रांसप्लांट को सफलतापूर्वक अंजाम दिया, बच्ची को फुली फंक्शनिंग ग्राफ्ट के साथ छुट्टी दी गई।

बता दें साढ़े तीन घंटे तक सर्जरी चली और सकुशल सर्जरी संपन्न हुई. सर्जरी करने वालों की टीम में  डॉ अमित के देवरा (डायरेक्टर), डॉ विजय कुमार सिन्हा (डायरेक्टर), डॉ लोक प्रकाश चौधरी (सीनियर कन्सलटेन्ट), डॉ रवि कुमार सिंह (कन्सलटेन्ट) और डॉ अनुज अरोड़ा (एसोसिएट कन्सलटेन्ट) शामिल रहे.

बच्ची क्रोनिक किडनी रोग और हाइपरटेंशन से पीड़ित थी और उसे अच्छी गुणवत्ता का जीवन देने का एक मात्र तरीका था किडनी ट्रांसप्लांट फिर बच्ची की मां ने अपनी बच्ची को किडनी देने की इच्छा जताई, जिसके बाद उन्हें डोनेशन के लिए फिट पाया गया. बता दें मात्र 5 साल की उम्र और 15 किलो वजन के साथ बच्ची का सफल ट्रांसप्लांट हुआ है।

Next Story