कुंडली भाग्य की प्रीता बन गई हैं मां? सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा की बच्चे की तस्वीर

कुंडली भाग्य की प्रीता बन गई हैं मां? सोशल मीडिया पर फैंस संग साझा की बच्चे की तस्वीर
X

टीवी जगत की लोकप्रिय अभिनेत्री श्रद्धा आर्या अपनी तस्वीरों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। श्रद्धा के लुक्स और अभिनय के लाखों फैंस दीवाने है। सोशल मीडिया पर भी उनके कई लाख फॉलोअर्स हैं। श्रद्धा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को अपनी जिंदगी से जुड़ी अपडेट देती रहती हैं। इसी बीच श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने फैंस को बुरी तरह चौंका दिया।

 

श्रद्धा आर्या

 

श्रद्धा ने बच्चे को गोद में लेकर साझा की तस्वीर
पॉपुलर एक्ट्रेस श्रद्धा न केवल अपने अभिनय के लिए बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग रखती हैं, बल्कि उनके यूनिक ड्रेसिंग स्टाइल सेंस के भी फैंस दीवाने हैं।  हाल ही में, श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने ‘कुंडली भाग्य’ के को-एक्टर शक्ति अरोड़ा के साथ तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में श्रद्धा एक बच्चे को गोद में लिए नजर आ रही हैं।
  

श्रद्धा आर्या

 

यूजर्स का मिल रहा है खूब प्यार
श्रद्धा की इन तस्वीरों को देखकर फैंस खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद श्रद्धा अपने सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में मां बन गई है क्योंकि रियल लाइफ में श्रद्धा ने ऐसी कोई भी न्यूज अपने फैंस के साथ साझा नहीं की है। श्रद्धा की इस पोस्ट को फैंस का खूब प्यार मिल रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘रियल लाइफ में ना सही, लेकिन यह खुशखबरी मिली तो सही।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘कितने अच्छे लग रहे हैं दोनों।’

 

 

श्रद्धा आर्या

 

लीप के लिए तैयार है सीरियल
श्रद्धा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि सीरियल 'कुंडली भाग्य' में जल्द ही एक बड़ा लीप आने वाला है, जिस कारण मेकर्स ने शो में श्रद्धा की प्रेग्नेंसी को दिखाया है। खबरों के मुताबिक इस सीरियल में  20 साल के लीप के बाद मेकर्स श्रद्धा और शक्ति का रोल खत्म करने वाले हैं और नई टीम को दर्शकों से रूबरू करवाने वाले हैं।

Next Story