स्कूटर से शास्त्रीनगर जा रही थी सास-बहू, बदमाशों ने बहू के गले से लूट ली 15 ग्राम की सोने की चैन

 स्कूटर से शास्त्रीनगर जा रही थी सास-बहू, बदमाशों ने बहू के गले से लूट ली 15 ग्राम की सोने की चैन
X

 भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। सरकार भले ही महिला सुरक्षा के दावे करती रहे, लेकिन हालात ठीक नहीं हैं। महिलाओं के साथ अपराध थम नहीं रहे हैं। भीलवाड़ा में भी  पुलिस महिलाओं की सुरक्षा नहीं कर पा रही है। काशीपुरी में बाइक से आये दो बदमाश स्कूटर पर सवार महिला के गले से 15 ग्राम सोने की चेन झपट्टा मारकर लूटकर ले गये। महिला, अपनी सास के साथ काशीपुरी स्थित घर से शास्त्रीनगर जा रही थी। बता दें कि ऐसी ही वारदात पूर्व में सौलंकी टाकिज के नजदीक हो चुकी है। खास बात यह है कि पूर्व में बदमाशों ने स्कूटर पर सवार दो महिलाओं में से एक के गले पर झपट्टा मारा, लेकिन सजगता के चलते बदमाश चेन ले जाने में असफल रहे थे। पुलिस अब बाइक सवार बदमाशों तक पहुंचने के लिए घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है।
काशीपुरी सेक्टर बी स्थित मकान संख्या 92 निवासी श्रीमती संध्या भूतडा पत्नी अनूप भूतड़ा, अपनी सास कैलाशदेवी भूतड़ा के साथ स्कूटर पर सवार होकर काशीपुरी स्थित घर से शास्त्रीनगर जा रही थी। शाम करीब  4.50 बजे  पीछे से एक बाइक आई। उस पर दो लडके सवार थे।इन बदमाशों ने संध्या पर झपट्टा मारकर उसके गले से 15 ग्राम सोने की चेन छीन ली। इस दौरान संध्या स्कूटर चला रही थी, जिससे वह अनबेलेंश हो गई। जैसे-तैसे संभल कर संध्या ने भागते बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन तेज गति के कारण बदमाश पकड़ में नहीं आये। इन दो बदमाशों में से बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने मेहरून रंग का जैकेट पहन रखा था। उधर, वारदात के बाद संध्या ने लूट की सूचना कोतवाली थाने पर दी। पुलिस अब सीसी टीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि बदमाशों का कोई सुराग पुलिस के हाथ लग सके।  पुलिस ने संध्या की रिपोर्ट पर चेनस्नेचिंग का केस दर्ज कर लिया। 

Next Story