मदर्स डे की चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

मदर्स डे की चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित
X

भीलवाड़ा हलचल। आकृति कला संस्थान एवं एलएनजे समूह के सहयोग से 9 मई 2021 को ऑनलाइन आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किए जा रहे हैं, इस प्रतियोगिता में एक से बढ़कर एक नायाब कलाकृतियों का निर्माण हुआ। निर्णायको के सामने विजेता कलाकृतियों को चुनना बड़ा मुश्किल हुआ इसीलिए निर्धारित पुरस्कारों से ज्यादा पुरस्कारों की घोषणा की।
संस्था के सचिव व युवा कलाकार कैलाश पालिया ने बताया कि वरिष्ठ चित्रकार श्रीमती मंजू मिश्रा एवं यथार्थवादी चित्रकार इकबाल हुसैन ने कलाकृतियों को देखते हुए निर्णय लिया। जिसमें 2 वर्ष से 5 वर्ष समूह में कविशी पालवाल, मान्या माहेश्वरी, चित्रांश सोनी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। इसी तरह 6 से 10 वर्ष तक समूह में छवि जागेटिया प्रथम, सिद्धि चैधरी व कनिष्का गोयल द्वितीय, आरविन जयसवाल तृतीय, इसी तरह 11 से 15 वर्ष समूह में माही मूंदड़ा व मन्नत गोयल प्रथम, कृतिका सोमानी व प्रियल माहेश्वरी द्वितीय, आयुष राठौड़िया व प्रेक्षा मानसिंहका तृतीय, इसी तरह 16 से 20 वर्ष समूह में प्रतिष्ठा माहेश्वरी व दिव्यांशी नाहर प्रथम, हर्षिता मूंदड़ा व समृद्धि मूंदड़ा द्वितीय, श्रेया व रिदम माहेश्वरी तृतीय स्थान पर रहे, इसी तरह 21 से 25 वर्ष समूह में शीला बाला प्रथम, कोमल रानी द्वितीय, नूपुर सोडाणी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, साथ ही सांत्वना पुरस्कारों में सांची खण्डेलवाल, धैर्य त्रिपाठी, सारा मेहता, तनुष मण्डोवरा, सर्वप्रिय सारस्वत, आरोही काबरा, आराध्या आचार्य, दिव्यांशी बेरीवाल, तन्वी अग्रवाल, चक्षु मूंदड़ा, नव्य दुग्गड़, अदिति जैन, यश्वी बाहेती, पृथ्वी सोनी, ओन्ड्रिला मुखर्जी, काजल सोनी, मनस्वी पच्चीसिया, साक्षी मूंदड़ा, चिराग चंदेल, स्वीटी लालवानी, रश्मि लाड, अनुष्का काबरा को प्रदान किया गया।
एलएनजे समूह के ओएसडी रजनीश कुमार के अनुसार आने वाले दिनों में कोरोना गाइड लाइन के अनुसार इन सभी प्रतिभागियों को एक समारोह में स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। जिसकी सूचना सभी प्रतिभागियों को सूचित कर दी जाएगी।

Next Story