आत्म-हत्या मुक्ति अभियान हेतु किया प्रेरित

आत्म-हत्या मुक्ति अभियान हेतु किया प्रेरित
X


चित्तौड़गढ़। श्री अखिल भारतवर्षीय साधुमार्गी शान्त क्रान्ति संघ के आचार्यश्री विजयराज म.सा. द्वारा गत वर्ष शुरू किये गये आत्महत्या मुक्ति अभियान के तहत शनिवार को स्टेशन रोड़ स्थित श्री केसरिया जैन गुरूकुल द्वारा संचालित उमावि के बच्चों एवं शिक्षकों को संकल्प पत्र भरने हेतु प्रेरित किया गया। प्रातःकाल प्रार्थना के बाद हिन्दी मिडियम के बच्चों को आत्महत्या मुक्ति अभियान समिति की राजस्थान प्रभारी  मधु मट्ठा एवं इंग्लिश मिडियम के बच्चों को चित्तौड़ प्रभारी योगेश चौपड़ा ने सम्बोधित करते हुए आत्महत्या जैसे घिनौने पाप से बचने हेतु प्रेरित किया। उन्होनें कहा कि इस अपराध से बचने के लिए आप अपनी क्षमता को पहचानें और उसी अनुरूप अपने लक्ष्य निर्धारित करें तथा जीवन में कोई भी परेशानी आये तो अपने माता-पिता, मित्र या जो भी आपके दिल के करीब हो उनसे शेयर करें ताकि आप तनाव में न आयें। साथ ही एक ईष्ट जीवन में जरूर रखें जो आपको हर परेशानी से पार पाने की शक्ति दें। संस्था प्रबंधन समिति के मंत्री के.एम.जैन, प्रधानाचार्य सुरेश शर्मा, उप प्रधानाचार्य लालसिंह शक्तावत, इंग्लिश मिडियम विंग प्रधानाचार्य हेमा शर्मा, शिक्षकगणों ने संकल्प पत्र भरकर शुरूआत की। कार्यक्रम में विद्यालय के रोशनलाल चौपड़ा सहित सभी शिक्षक एवं अभियान समिति के दिलीप संचेती, मीना पोखरना, मोनिका जैन, प्रदीप मट्ठा का सहयोग रहा। सभी बच्चों में अभियान को लेकर खासा उत्साह नजर आया। अभियान समिति द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति एवं स्टाफ का आभार जताया गया।
 

Next Story