रक्तादान के लिए किया प्रेरित 

रक्तादान के लिए किया प्रेरित 
X

चित्तौडगढ़़। स्वै‘िछक रक्तदान को प्रेरित करने की अग्रणी संस्था हेल्प यूनियन क्लब के स्थापना के 6 वर्ष पूर्ण होने पर किशन दास की बगीची स्थित हनुमान मंदिर में कार्यक्रम आयोजित हुआ। बैठक में हेमंत कुमावत ने बताया कि संस्था पिछले 6 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में सक्रिय है और विभिन्न सोशल मीडिया अथवा व्यक्तिगत माध्यम के जरिए रक्त की आवश्यकता होने पर उपयुक्त रक्त समूह के रक्तदाता को आवश्यक स्थान पर भेजकर रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है। 200 से अधिक सक्रिय सदस्यों के साथ चित्तौडगढ़़ जिले से ही आसपास के क्षेत्र में रक्तदाताओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करने का काम क्लब द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान लकी पटवा, पुष्पेंद्र सिंह, नेत्रपाल सिंह, बलवंत सिंह सिसोदिया, सुनील खटीक, शुभम पटवा, लोकेश कुमावत, रवि गोस्वामी, कमल प्रजापत, अजय शर्मा, मुकेश चैबीसा आदि मौजूद थे।

Next Story