पानी पीने के लिए चलाने लगी मोटर, करंट लगा हुई महिला की मौत 

 पानी पीने के लिए चलाने लगी मोटर, करंट लगा हुई महिला की मौत 
X

 बागोर बरदीचंद जीनगर। एक महिला की खेत पर मोटर चालू करते समय करंट लगने से मौत हो गई। हादसा टहुंका ग्राम पंचायत के भोजपुरा गांव में हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। 

जानकारी के अनुसार भोजपुरा  गांव मे बालीदेवी 38 पत्नी नंदा दरोगा खेत पर कृषि कार्य कर रही थी। बाली को इस दौरान प्यास लगी तो वह कुएं पर गई और मोटर चालू करने लगी, तभी वह करंट की चपेट में आकर अचेत हो गई। बाली को परिजन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागौर ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटना की रिपोर्ट मृतक के जेठ गोवर्धन सिंह ने पुलिस को दी। बागौर पुलिस मामले की जांच कर रही है।  

Next Story