मौनी रॉय ने दिए किलर पोज़

टीवी की दुनिया से बॉलीवुड तक का सफर तय करने वाली हॉट एंड ब्यूटीफुल मौनी रॉय ने फिर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है। इन तस्वीरों में मौनी रॉय का स्टाइल देख हर कोई हैरान है, तो आइए डालते हैं एक नजर उनकी इन तस्वीरों पर।
2/8
पूरा पढ़ेंइन फोटोज़ में मौनी रॉय ऑरेंज कलर की आउटफिट में बला की हसीन नजर आ रहीं है। (Photo-Instagram)
3/8
पूरा पढ़ेंइस तस्वीर में मौनी रॉय एक टेबल पर बैठ कैमरे के लिए एक से बढ़कर किलर पोज़ देती नजर आ रही हैं, जिन्हें देख फैन्स घायल हो रहे हैं।
4/8
पूरा पढ़ेंमौनी रॉय इन तस्वीरों में इयररिंग्स और कंगन पहने नजर आ रहीं हैं, इस दौरान वो मिनिमल मेकअप लुक में नजर आईं। (Photo-Instagram)
5/8
पूरा पढ़ेंसोशल मीडिया पर मौनी रॉय की ये तस्वीरें आते ही वायरल हो गई हैं, जिन पर फैन्स दिल हार बैठे हैं। (Photo-Instagram)
6/8
पूरा पढ़ेंइस बैकलेस ड्रेस में मौनी रॉय की अदाएं काफी बोल्ड एंड किलर हैं, जो बर्दाश्त से बाहर हैं। (Photo-Instagram)
7/8
पूरा पढ़ेंइन तस्वीरों को शेयर करते हुए मौनी रॉय ने इन्हें कैप्शन दिया - यादगार लम्हें। (Photo-Instagram)
8/8
इन लेटेस्ट फोटोज़ में जो सबसे खास बात देखने लायक है वो हैं उनकी गोल्डन कलर की सैंडल्स जिनमें एक अलग ही तरह का डिज़ाइन है।
