मोहर्रम निकाला

मोहर्रम निकाला
X

मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) कस्बे में मुस्लिम समुदाय द्वारा आज चालीसवें का मोहर्रम निकाला गया।  सब्जी मंडी चौक से शुरू होकर मोहर्रम का जुलुस  छीपा मोहल्ला, सदर बाजार, अंसारी मोहल्ला, मालियों का मंदिर, गणगौर घाट, बड़ा मंदिर, गोपाल द्वारा होते हुए करबला पहुंंचा। करबला पहुंंचकर मोहर्रम को सैराब किया गया। पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी  कस्बे में डटे रहे और पुलिस बल तैनात रहा।

Next Story