मुख्‍तार अंसारी को क‍िया सुपुर्द-ए-खाक, जनाजे में उमड़ी भारी भीड़

मुख्‍तार अंसारी को क‍िया सुपुर्द-ए-खाक, जनाजे में उमड़ी भारी भीड़
X

मुख्तार अंसारी का जनाजा निकल चूका है। मुख्तार को मिट्टी देने के लिए मोहम्मदाबाद में भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। 28 मार्च की रात 8 बजे मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कल पोस्टमार्टम के बाद शाम को उसके शव को बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज से गाजीपुर के लिए रवाना किया गया। रात तकरीबन 1:15 AM पर मुख्तार का शव गाजीपुर उसके घर पहुंचा। मुख्तार को उसके मां-बाप के कब्र के बगल में दफनाया जाएगा।

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत हो चुकी है। अपने 63 साल के जिंदगी में अंतिम 19 मुख्तार का जेल में बीता। आज आधी रात को मुख्तार का शव उसके पैतृक घर गाजीपुर जिले में मोहम्मदाबाद के फाटक ले आया गया। मुख्तार के परिवार ने तय किया कि मुख्तार को सुबह 10 बजे कालीबाग कब्रिस्तान में दफन किया जाएगा। मुख्तार को उसके मां-बाप के कब्र के बगल में दफनाया जाएगा।
गाजीपुर के काली बाग कब्रिस्तान में माफिया मुख्तार का शव पहुंच गया है। और आगे की प्रकिया जारी है।

कब्रिस्तान के दरवाजे के बाहर लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई है। जनाज़े को लेकर जा रही भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ रही है।

पूरा अंसारी परिवार कब्रिस्तान में इकठ्ठा हो गया है.अंसारी परिवार के करीबी लोग भी कब्रिस्तान में पहुंच गए है.

Next Story