जिला क्षय निवारण केन्द्र में आयोजित हुई मल्टीसेक्टोरल बैठक
राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह,)टी.बी मुक्त भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागो, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं निजी क्षैत्र के लोगो की महती भुमिका है। टी.बी रोग की रोकथाम के लिये आमजन में जागरूकता के साथ ही जिले में टी.बी स्क्रीनिंग को बढ़ावा देने में सभी लोग सहयोग जरूरी है। यह आव्हान सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल ने जिला क्षय निवारण केन्द्र राजसमंद सभागार में आयोजित मल्टीसेक्टोरल बैठक में व्यक्त किये।
उन्होंने कहा की यह कहते हुए प्रसन्नता है की जिला क्षय रोग अधिकारी के पद पर कार्यरत रहते हुए जिले ने समुचे देश में बेहतर प्रदर्शन किया और हमे ब्रांज मेडल मिला। निरंतर अच्छे प्रयासो और जिले की उपलब्धीयों के कारण राज्य से जल्दी ही 30 और नॉट मशीने मिलेगी जिससे टी.बी जांच जल्दी और गुणवत्तापूर्ण हो सकेगी। सीएमएचओं बनने के बाद अब सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमो में बेहतर प्रदर्शन के लिये प्रतिबद्धता रहेगी और सभी लोगो का सहयोग अपेक्षित रहेगा।
इससे पूर्व जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राम निवास जाट ने प्रजेन्टेशन के माध्यम से टी.बी रोग की गंभीरता, व्यापकता,लक्षण एवं उपचार को लेकर विस्तार से जानकारी दी और बताया की किस तरह स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य सामाजिक संस्थायें, विभाग और व्यक्ति मिलकर टी.बी मुक्त भारत के अभियान को सफलता के साथ पूरा कर सकते है। उन्होंने बताया की टी.बी रोग के आसान से लक्षण है दो हफ्ते से अधिक की खांसी, बुखार , वजन कम होना है जिसको पहचान कर आसानी से मरीज का उपचार शुरू करवाया जा सकता है। यह बिमारी लाइलाज नही है इसके लिये 6 माह तक नियमित दवाईंयो का सेवन कर रोगी पूरी तरह ठीक हो सकता है।
बैठक को स्टेट टी.बी सेल से टेक्नीकल सर्पोट टीम सदस्य कनिष्का एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन उदयपुर जोन सलाहकार डॉ आशुतोष शर्मा ने भी संबोधित किया तथा टी.बी रोकथाम के लिये समुदाय की सहभागिता के विभिन्न उपायो पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से टी बी पोषण किट टी.बी मरीजो को बांटे गये। कार्यक्रम में खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दीपक कुमार एवं अन्य गणमान्य लोगो ने सीएमएचओ डॉ हेमन्त कुमार बिन्दल का उपरणा एवं पुष्प गुच्छ भंेट कर अभिनन्दन किया।
कार्यक्रम में अन्य विभागीय अधिकारीयों के साथ ही, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधीगण, सामाजिक संगठन के प्रतिनिधीगण उपस्थित थे।