मुम्बई एक्सप्रेस के एचओजी कपलर में लगी आग, मची अफरा तफरी

मुम्बई एक्सप्रेस के एचओजी कपलर में लगी आग, मची अफरा तफरी
X

 चेन्नई.

व्यासरपाडी रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार को मुम्बई एक्सप्रेस के लोको और पावर कार के बीच एचओजी कनेक्टर से धुआं निकलने से यात्रियों के बीच दहशत की स्थिति पैदा हो गई। इसके बाद जल्दीबाजी में यात्री ट्रेन से बाहर निकले और लोकल ट्रेन के पास पहुंचे। रेलवे ने स्पष्ट किया कि आग नहीं लगी थी और केवल 18.50 बजे व्यासरपाडी रेलवे स्टेशन के पास मुंबई एक्सप्रेस के लोको और पावर कार के बीच एचओजी कनेक्टर से धुआं निकलने की सूचना थी। एचओजी कपलर में गड़बड़ी के कारण धुआं निकला। इसे तुरंत मौके पर ही अटेंड किया गया और ट्रेन ने 19.15 बजे यात्रा फिर से शुरू कर दी।

Next Story