खालिस्तान आंदोलन के समर्थक गैंगस्टर सुक्खा की हत्या,लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी, कहा-जो बच गए, उनका नंबर भी लगेगा

कनाडा से एक और खालिस्तान समर्थक गैंगस्टर के मारे जाने की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो गैंग के झगड़े में गैंगस्टर सुक्खा दुनेके की हत्या कर दी गई है। कुछ अज्ञात हमलावरों ने उसे मनितोबा प्रांत के विन्नीपेग में मार गिराया। सुखा कनाडा में खालिस्तान आंदोलन का बड़ा समर्थक रहा था।
गौरतलब है कि सुक्खा दुनेके का असली नाम सुखदूल सिंह बताया जाता है। वह 2017 में फर्जी दस्तावेजों के जरिए पंजाब से कनाडा भाग निकला था।
कनाडा में मारे गए गैंगस्टर सुक्खा दुन्नेके की हत्या की जिम्मेवारी लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली है। फेसबुक पर पोस्ट सांझा कर बिश्नोई ग्रुप ने कहा कि सुक्खा ने ही नंगल अंबिया और विक्की मिड्डूखेडा की हत्या करवाई थी। पोस्ट के अंत में लिखा गया है कि जो बाकी रह गए, उन्हें भी नहीं छोड़ेंगे। सबका नंबर लगेगा। सुक्खा बंबीहा गैंग का मुखी बन रहा था।
कनाडा के विनिपेग में बुधवार को पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इससे पहले कनाडा में ही खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
गैंगस्टर सुक्खा दुनेके पंजाब में कई आपराधिक वारदातों में शामिल रहा और वह पंजाब छोड़कर मौजूदा समय में कनाडा में छिपा था। सुक्खा का नाम कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल हत्याकांड में भी आया था। कनाडा से ही सुक्खा ने शूटरों का इंतजाम किया था।
