फूफा व भतीजे का मर्डर, बदमाशों ने फोड़ी आंखे

फूफा व भतीजे का मर्डर, बदमाशों ने फोड़ी आंखे
X

खंडवा में मंगलवार तड़के दो लोगों की खून से सनी लाशें जंगल में सड़क के रास्ते में मिली। घटना, आदिवासी बहुल थाना खालवा क्षेत्र के गांव देवली की है। यहां जंगल में  फूफा व भतीजे पर जानलेवा हमला हुआ। घात लगाए बदमाशों ने आंखे फोड़ दी और शवों को रास्ते पर फेंक दिया। 

मौके पर पहुंचे हरसूद एसडीओपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि, दो लोगों की लाश मिलने की सूचना मिली थी। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक विवेकसिंह के साथ साक्ष्य जुटाएं जा रहे है। शवों की पहचान नामापुर निवासी बद्रीलाल और तुलसीराम यादव के रूप में हुई है। इस केस में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों की बरामदगी से पूर्व फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया गया। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीमें जांच करेगी। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

 बताते है कि, मृतक बद्रीलाल पर पूर्व में कई केस दर्ज है। हत्या के अलावा जुआ-सट्‌टा के मामले में भी वह जेल जा चुका है। हत्या के एक मामले में बद्रीलाल को कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने उसे बरी कर दिया है। वह कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूटकर आया था। अपने बुजुर्ग फूफा के साथ वह मंगलवार को सुबह देवली से 3 किलोमीटर दूर जंगल में स्थित मंदिर गया था। जहां उन पर हमला हो गया, बदमाशों ने बेरहमी से हत्या करके शवों को रास्ते पर फेंक दिया।

 घटनास्थल से ही पास में ही मृतक बद्रीलाल का गांव नामापुर है। डबल मर्डर की घटना के बाद गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया। जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात किया है। एडिशनल एसपी सीमा अलावा का कहना है कि, प्रारंभिक तौर पर जमीन विवाद को लेकर पुरानी रंजिश सामने आई है। मृतक बद्रीलाल का परिवार के ही माखन यादव से जमीन विवाद चला आ रहा है। पुलिस ने माखन यादव की तलाश शुरू कर दी है। इसके अलावा अन्य पहलू भी सामने आ रहे है। मामले की जांच की जा रही है।

Next Story