5 करोड़ से बनेगा रक्त तलाई में संग्रहालय - अर्जुन राम मेघवाल

राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) रक्त तलाई में 5 करोड़ का संग्रहालय बनाया जाएगा जिसमे 80 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार देगी बाकी बची 20 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को वहन करना पड़ेगा जिससे रक्त तलाई में 5 करोड़ का संग्रहालय बनाया जा सके , मेरे से पहले कुम्भलगढ़ विधायक ने कहा कि माल तो पूरा मोदी जी का गहलोत साहब तो सिर्फ पुरुस्कारी कर रहे है यह बात सही कहि है क्योंकि सारा पैसा तो मोदी जी केंद्र से भेज रहे है राज्य में तो सिर्फ जनता तक वितरण किया जा रहा है जिसमे भी गहलोत साहब ने पूरे माल को ही अपना बता करके राज्य में वितरण किया जा रहा है जो नही चलेगा । आज हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 घण्टे कार्य कर रहे है उनसे हमे प्रेरणा लेनी चाहिए कि उनकी माता जी के देहांत पर वो दिल्ली से दाह संस्कार जो कि बिल्कुल साधारण व रीतिरिवाज के अनुरूप था कोई दिखावा नही किया उसमें जाकर के अपने बेटे होने का कर्तव्य पूरा किया उसके कुछ घंटे बाद ही माँ भारती के कर्तव्य को पूरा करने के लिए बंगाल में वर्चुअल माध्यम से जुड़े ऐसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा हम सभी को ग्रहण करनी है भाजपा जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि यह बात नाथद्वारा विधानसभा की जनआक्रोश सम्मेलन खमनोर हल्दीघाटी में हुई सभा को अपने संबोधन में कही । प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया ने कहा कि राहुल जी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है लेकिन में उनको कहना चाहूंगा कि पहले कॉंग्रेस को तो जोड़ देते जब से कॉंग्रेस सरकार प्रदेश में तब से ही टूटी हुई है कॉंग्रेस लेकिन इसको जोड़ने वाला कोई नही है इसके अलावा विगत 4 वर्षों से प्रदेश में सर्कस का खेल खेला जा रहा है उसमें एक खेल अभी चल रहा है पहले इस्तीफे दिया अब वापिस लेने की बात हो रही है मुझे तो यह समझ मे नही आ रहा है कि तो इस्तीफे लेने ही थे तो किस लिए इस्तीफे दिए गए , आज 2023 का पहला दिन है जैसे अभी कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि अब 303 दिन ओर बचे है इस गहलोत सरकार को वैसे ही आप सभी का आक्रोश देख करके यही लग रहा है कि अगर आज चुनाव हो तो आज ही कॉंग्रेस सरकार चली जाए लेकिन में आप सभी को यह कहना चाहूंगा कि अब प्रदेश में भाजपा की सरकार आने से कोई नही रोक सकता है । सांसद दिया कुमारी ने कहा कि क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं को लेकर भाजपा चिंतित है में खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मिली हु यहाँ की स्थिति से अवगत भी कराया है और मैने महाराणा प्रताप के नाम से नए पर्यटन सर्किट ओर चैत्री गुलाब की खेती के लिए उनसे आग्रह किया था जिस पर मोदी जी ने इन मांगों पर जल्दी ही सकारात्मक निर्णय की बात कही इसके अलावा महाराणा प्रताप स्टेच्यू पर रैलिंग का कार्य भी जल्द ही पूरा होगा । जिले व विधानसभा की स्थिति आज ऐसी हो गयी है कि जहाँ कही भी सरकारी ऑफिस में मालूम चल जाता है कि यह भाजपा का कार्यकर्ता या वोटर है तो उसके साथ ऐसा सलूक किया जा रहा है जैसे उसने भाजपा को वोट देखर कोई गुनाह कर दिया हो यहसभी अब सहन नही किया जाएगा 2023 के चुनावों इन कृत्यों की कॉंग्रेस सरकार को सबक मिल जाएगा । इससे पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सतीश पुनिया सहित सभी ने एकलिंग नाथ के दर्शन करने के बाद रक्त तलाई ,महाराणा प्रताप के प्रतिमा व स्टेच्यू माल्यार्पण करके अखंड भारत की रंगोली देखी इसके बाद चेतक समाधी पर नमन करने के बाद तनसुख सोनी के हल्दीघाटी हस्तकला केंद्र देखने के बाद सभा स्थल पर गए जंहा पर सभा स्थल पूरा जनता से भरा हुआ अतिथियों का इंतजार कर रहे थे सभा मे सर्व प्रथम भाजपा जिला अध्यक्ष मान सिंह बारहठ ने स्वागत उद्बोधन दिया इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से रक्त तलाई में संग्रहालय की मांग की गई जिसको केंद्रीय मंत्री ने घोषणा की व सांसद दिया कुमारी से महाराणा प्रताप स्टेच्यू पर रैलिंग की मांग की गई जिसको भी पूर्ण करने की सांसद ने घोषणा कर दी । इस सभा को विधायक कुंभलगढ़ सुरेंद्र सिंह राठौड़,भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व उदयपुर प्रभारी हेमराज मीणा, आदि ने भी संबोधित किया संचालन गोपाल कृष्ण पालीवाल ने किया । इस अवसर पर जिला संगठन प्रभारी वीरेंद्र सिंह चौहान,महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अलका मूंदड़ा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा,भाजपा प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा जिला प्रमुख रतनी देवी ,उप जिला प्रमुख सोहनी देवी ,पूर्व विधायक हरि सिंह रावत,प्रदेश मंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, महेश प्रताप सिंह चौहान,जिला अध्यक्ष उदयपुर देहात चंद्रगुप्त सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेत्री संगीता कुमारी चौहान, सहाड़ा विधानसभा प्रभारी एवं पुर्व जिला महामंत्री करण सिंह राव , रविन्द्र श्री माली,प्रभु पंड्या,गौतम दक,हरदयाल सिंह चौहान,संदीप श्रीमाली, प्रदीप काबरा, चतर सिंह राजावत,जितेंद्र सिंह राणावत,भीम सिंह चौहान ,सीपी धींग, बद्री लाल मेनारिया ,कोमल सोनी सहित जिले के सभी पदाधिकारी, सभी मोर्चा पदाधिकारी सहित ग्रामीण मंडल के पदाधिकारीव ग्रामीण उपस्थित थे ।