संगीतमय सत्यनारायण व्रत कथा कुम्भानगर में
X
By - Bhilwara Halchal |28 Oct 2023 12:59 PM IST
चितौड़गढ़- 29 अक्टूबर रविवार प्रातः 10.30 बजे से श्री परशुराम रामायण मंडल चैरिटेबल ट्रस्ट चितोड़गढ़ के तत्वाधान में संगीतमय सत्यनारायण व्रत कथा भागवत आचार्य -पं.जनार्दन मौड़ के द्वारा सोहनलाल ,मनीष खत्री के निवास घ-10 गठीला हनुमान मंदिर के पीछे हाउसिंग बोर्ड कुम्भानगर चितौड़गढ़ रखा गया है आयोजन से जुड़े खत्री ने बताया की भगवान सत्यनारायण का भव्य दरबार सजाया जाएगा जिसमें संगीत में सत्यनारायण व्रत कथा एवं भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा कथा के बाद महा आरती की जाएगी एवं आप सभी पधार कर प्रभु गुणगान व भक्ति का रस पान करे !
Next Story