महानवमी के दिन जरूर करें ये 6 टोटके, मनोकामना पूरी होने की है मान्यता

महानवमी के दिन जरूर करें ये 6 टोटके, मनोकामना पूरी होने की है मान्यता
X

महानवमी दुर्गा पूजा का आखिरी दिन होता है. नवरात्रि के नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. महानवमी 4 अक्टूबर को है. इस दिन किए गए टोटके विशेष फलदायी माने जाते हैं.

Maha Navami Ke Totke: महानवमी के दिन जरूर करें ये 6 टोटके, मनोकामना पूरी होने की है मान्यता

नवरात्रि के दिनों में महानवमी का खास महत्व होता है. इस दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है. नवमी के दिन हवन और कन्या पूजन के साथ ही नौ दिनों तक चलने वाले इस पावन नवरात्रि का समापन हो जाता है.

Navratri Collection - Wordzz

मान्यता है कि नवमी के दिन मां दुर्गा की सच्चे मन से पूजा करने पर सारे काम बन जाते हैं. मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने के लिए महानवमी का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है. माना जाता है कि इस दिन किए गए ये टोटकों से सारी मनोकामना पूरी हो जाती है.

Chaitra Navratri 2022 Know How Many Days Will Chaitra Navratri And  Mahashtami And Raamnavami Date | इस बार 8 या 9 कितने दिन के होंगे चैत्र  नवरात्रि? नोट कर लें महाअष्टमी और

अगर आप लंबे समय से किसी बीमारी से परेशान हैं और इससे मुक्ति चाहते हैं तो महानवमी दिन आग्नेय कोण में मां दुर्गा की ज्योति जलाएं. यह उपाय रोग के साथ शत्रुओं से भी मुक्ति दिलाता है. महानवमी के दिन दुर्गा सप्तशती के उत्तम चरित्र का पाठ करने से मनोकामना पूरी होती है.

Navratri 2021: नवरात्रि में जरूर करें ये 6 काम, मां दुर्गा पूरी करेंगी हर  इच्छा - Shardiya Navratri 2021 date puja vidhi nine days 6 totka upay hindi  news tlifd - AajTak

नवमी के दिन नौ कन्याओं की पूजा करें और उन्हें घर बुलाकर भोजन कराएं. उन्ंहे वस्त्का उपहार दें. ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और घर सुख-समृद्धि से भर जाता है.

Chaitra Navratri 2022 Pujan Samagri: How to do mata chowki sthapna see here  the full navratri puja samagri list 2022 - Astrology in Hindi - Chaitra  Navratri 2022 Pujan Samagri: ऐसे करें

आर्थिक तंगी से छुटकारा चाहते हैं तो नवमी के दिन दुर्गा जी के प्रतिमा को गंगाजल में स्नान कराएं. इसके बाद दुर्गा रक्षा स्त्रोत का पूरी श्रद्धा के साथ पाठ करें. ऐसा करने से मां दुर्गा धन-धान्य का आशीर्वाद देती हैं.

शारदीय नवरात्रि 2022: नवरात्रि में दुर्गा पूजा के दौरान जरूर करें इन चीजों  को शामिल, नहीं तो अधूरी रह जाएगी पूजा – News India Live,Times Now Live

महानवमी के दिन मां दुर्गा को पीले रंग की कौड़ी और शंख चढ़ाएं. इस उपाय से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं. मां दुर्गा की कृपा से घर में संपन्नता आती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

Navratri 2021: नवरात्रि में जरूर करें ये 6 काम, मां दुर्गा पूरी करेंगी हर  इच्छा - Shardiya Navratri 2021 date puja vidhi nine days 6 totka upay hindi  news tlifd - AajTak

नवरात्रि की महानवमी के दिन मां दुर्गा को सुहाग का समान अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान देती हैं.

Chaitra Navratri 2021: कब से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि, जानें किस दिन  होगी मां के किस स्वरूप की पूजा - Chaitra Navratri 2021 When is Chaitra  Navratri Know Date And Tithi

महानवमी के दिन एक शांत कमरे में उत्तर की दिशा की ओर मुंह करके एक पीले आसन पर बैठ जाएं. अब माता रानी की प्रतिमा के सामने 9 दीपक जलाएं. अब दीपकों के सामने लाल चावल की एक ढेरी बनाकर उस पर एक श्रीयंत्र रखें. पूजा के बाद इसे घर के मंदिर में स्थापित कर दें. ऐसा करने से आकस्मिक धन लाभ मिलता है.

Next Story