boltBREAKING NEWS

एनसीसी कैडेट मोहित नेपाल में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

एनसीसी कैडेट मोहित नेपाल में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

भीलवाड़ा। स्थानीय संगम विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ बेसिक एंड अप्लाइड साइंस में बीएससी छात्र एनसीसी कैडेट मोहित शर्मा ने भारत के विभिन्न राज्यों के 16 एनसीसी कैडेटों के प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में युवा विनिमय कार्यक्रम (वाईईपी) के तहत नेपाल का का दौरा करेंगे। संगम विश्वविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने बताया की पूरे भारत से 16 श्रेष्ठ कैडेट का चयन हुआ ही जिसमे राजस्थान से एकमात्र एनसीसी कैडेट पांच राज स्वतंत्र कंपनी एनसीसी यूनिट भीलवाड़ा के मोहित शर्मा का चयन हुआ ही जो 21 से 30 नवंबर तक नेपाल में यूथ एक्सचेंज कार्यक्रम में एडवेंचर गतिविधि, भारत की संस्कृति आदि को प्रस्तुत केरेंगे। अभी एनसीसी दिल्ली में नेपाल शिविर के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। मोहित शर्मा ने एनसीसी कैडेट के रूप में दो बार गणतंत्र दिवस परेड शिविर में भाग लिया, पहले जनवरी 2018 में जूनियर विंग कैडेट के रूप में, और फिर जनवरी 2023 में सीनियर विंग कैडेट के रूप में आरडीसी नई दिल्ली में भाग लिया।