NIA ने तीन को उठाया, आतंकी कनेक्शन की आशंका

NIA ने तीन को उठाया, आतंकी कनेक्शन की आशंका
X

फतेहपुर.फतेहपुर में NIA की टीम ने बाप-बेटे सहित 3 लोगों को उठाया है। टीम को यह आशंका है कि ये तीनों लोग बैन हुआ संगठन SIMI के साथ संपर्क में थे। इसलिए, टीम पूछताछ के लिए तीनों को अपने साथ ले गई। हालांकि, फतेहपुर की स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की जानकारी से इनकार किया है।

एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, कार से NIA एजेंसी के चार अफसर बुधवार यानी 4 अक्टूबर को रात 10 बजे सैयदबाड़ा मोहल्ले पहुंचे। यहां पर उन्होंने रेड मारा। इसके बाद अब्दुल रहमान और उसके बेटे अब्दुल अरमान के साथ सलीम असगर को हिरासत में लिए और और उनसे पूछताछ की। इसके बाद चारों को अपने साथ ले गई। 

आपको बता दें कि इससे पहले लखनऊ से गिरफ्तार किए गए रिजवान अशरफ से पूछताछ के बाद फतेहपुर जिले को आंतकी नेटवर्क के तार से जोड़कर देखा जा रहा है। इसको लेकर बुधवार को NIA टीम ने आरोपियों की तलाश में शहर के तीन अलग-अलग जगहों में छापेमारी की।

Next Story