श्रीनाथजी कृषि महाविद्यालय का एनएसएस शिविर का समापन

श्रीनाथजी कृषि महाविद्यालय का एनएसएस शिविर का समापन
X

 नाथद्वारा  दर्पण पालीवाल। नगर के समीपी गांव उपली ओडन स्थित श्रीनाथजी कृषि महाविद्यालय में आयोजित एनएसएस का सात दिवसीय शिविर का समापन श्री जोगेश्वर महादेव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ I मुख्य अतिथि डॉ के बी  शुक्ला अधिष्ठाता श्रीनाथजी कृषि महाविद्यालय ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि जीवन में सफल होने के लिए अनुशासन और विनम्रता आवश्यक है, विद्यार्थी जीवन को एक लक्ष्य केंद्रित करके सफलता प्राप्त की जा सकती है I श्रीनाथजी संस्थान समूह के प्रबंधक निदेशक ने बताया कि विद्यार्थियों को अपने परिवेश एवं संगति से बहुत कुछ सीखने को मिलता है साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने का आह्वान किया I सहायक आचार्य मनीष दूरियां ने स्वयंसेवक को देश हित में अपना सर्वोच्च योगदान देने की बात कही I सहायक आचार्य मुकेश लोहार ने कहा कि एनएसएस व्यक्तित्व विकास का पूर्ण मंच है l एनएसएस प्रभारी सहायक आचार्य भरत कुमार ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा विभिन्न गतिविधियों की विस्तृत जानकारी l प्रभारी ने कहा कि युवा राष्ट्र का भविष्य उनमें राष्ट्र की दशा दिशा बदलने की अद्भुत क्षमता होती है l शिविर के दौरान स्वच्छता, योग ,पर्यावरण संरक्षण , सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित  किए गए lछात्र कल्याण अधिकारी गरिमा टाक ने शिविर मे छात्रछात्राओ के समर्पित भाव की प्रशंसा करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। 

Next Story