एन.एस.यु.आई. द्वारा प्रथम वर्ष के दस्तावेज जमा कराने की अंतिम तिथि  7 दिवस बढ़ाने कों लेकर ज्ञापन सौपा

एन.एस.यु.आई. द्वारा प्रथम वर्ष के दस्तावेज जमा कराने की अंतिम तिथि  7 दिवस बढ़ाने कों लेकर ज्ञापन सौपा
X


निम्बाहेड़ा नगर के स्थानीय महाविद्यालय में बुधवार को एन.एस.यु.आई इकाई निम्बाहेडा ने प्रथम वर्ष में प्रवेश ले रहे विधार्थियो के दस्तावेज जमा कराने की अंतिम कों 7 दिवस बढ़ाने कों लेकर आयुक्त महोदय के नाम से प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौपा।

छात्रनेता दीपक धाकड़ एवं भवरसिंह श्कतावत ने बताया की हमारा महाविद्यालय जो मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से सम्बंधित है उसमे प्रथम वर्ष के प्रवेश के फार्म भरने की प्रक्रिया चल रही है छात्रों के परीक्षा फार्म दस्तावेज व अंक तालिका एकत्रित नहीं होने के कारण छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

 भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघठन, इकाई निम्बाहेड़ा आयुक्त महोदय से मांग की है विधार्थियो के हितो को ध्यान में रखते हुए प्रथम वर्ष में प्रवेश ले रहे विधार्थियो के दस्तावेज जमा कराने की अंतिम तिथि को कम से कम 7 दिनो के लिए बढ़ाया जावे तब तक छात्रों के दस्तावेज भी तैयार हो सकेंगे और अधिक से अधिक छात्र प्रवेश प्रक्रिया में सहभागी बन पायंगे।

इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी,पूर्व छात्रसंघ महासचिव इंद्रमल धाकड़,छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज शर्मा,NSUI नगर अध्यक्ष रोहित जाजू,उपाध्यक्ष राघव लड्ढा,नगर सचिव उबेद खान,नवरत्न प्रजापत,जतिन शर्मा,आदित्य पहाड़िया,आकाश पहाड़िया,राजेश चारण,कपिल मुलानी,मयंक चावला,समरथ रेगर,सूरज मीणा, समीर मीणा,महेश सालवी,हरीकिशन माली,यशराज सिंह,मनीष जनवा,हेमंत चारण,युवराज मराठा,सौरभ टेलर,हरिकिशन माली एवं भावना पटेल उपस्थित थे।

Next Story