NSUI निम्बाहेड़ा द्वारा विश्वविद्यालय के जारी BSC द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणामो के पुनर मूल्यांकन हेतु परीक्षा नियंत्रक महोदय के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौपा

NSUI निम्बाहेड़ा द्वारा विश्वविद्यालय के जारी BSC द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणामो के पुनर मूल्यांकन हेतु परीक्षा नियंत्रक महोदय के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौपा
X

निम्बाहेड़ा | नगर के स्थानीय महाविद्यालय में गुरुवार को एन.एस.यु.आई इकाई निम्बाहेडा ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी BSC द्वितीय वर्ष के परिणामों के पुनर मूल्यांकन को लेकर परीक्षा नियंत्रक महोदय के नाम से प्राचार्य महोदय को ज्ञापन सौपा।

छात्रनेता दीपक धाकड़ ने बताया की इस वर्ष मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा जारी BSC द्वितीय वर्ष परीक्षा के जो परिणाम जारी किए गए है उनमें सभी महाविद्यालयों मे भारी त्राुटियां देखने को मिल रही है, जिससे छात्र-छात्राओं मे भारी रोष व्याप्त हो रहा है। BSC द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणामों में त्रुटीयां साफ नजर आ रही है जिनमें 80 प्रतिषत छात्रों को अनुतीर्ण घोषित कर दिया गया है। इस तरह के परीणामों से महाविद्यालय प्रशासन भी हेरान परेशान है साथ ही महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं व उनके परिजनों मे भी भारी रोष है।

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, इकाई निम्बाहेड़ा ज्ञापन के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक महोदय से मांग की है की छात्रो के हित में BSC द्वितीय वर्ष के परीक्षा परिणामों का जल्द से जल्द पुनर मुल्यांकन करवाया जाए। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र-छात्राओं की इस तर्क संगत व वाजिब मांग को नही माना गया तो प्रशासन को छात्र संगठन के उग्र प्रदर्शन को सामना करना पडेगा जिसका जिम्मेदार विश्वविद्यालय प्रशासन स्वयं होगा।  


इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष साजन सोनी,छात्रसंघ अध्यक्ष पंकज शर्मा,छात्रसंघ महासचिव अजयसिंह राजपुत,NSUI नगर उपाध्यक्ष  राघव लड्ढा,छात्र नेता दीपक धाकड़,भवरसिंह राजपुत,राजेश चारण,आदित्य पहाड़िया,नवरतन प्रजापत,हेमन्त धाकड़,यश राज सिंह,राहुल धाकड़ ,अंकित आंजना,संग्राम अहिर,सूरज मीना,अलीशा नाज,सुमन कुमावत,आशा सुथार,अजय धाकड़,आशीष कुमावत,राहुल कुमावत, कान्हा पुष्करणा ,रोहित धाकड, गौरव भदसोलिया, नारायण लाल जटिया, ललित रावल एवं किशन उपस्थित थे

Next Story