एनएसयूआई ने विभिन्न मांगो को लेकर कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन
भीलवाड़ा। एनएसयू आई छात्रसंघ उपाध्यक्ष प्र.रोहित वैष्णव के नेतृत्व में प्रथम वर्ष में कला संकाय में सीटें एवं सेक्शन बढ़ाने की मांग को लेकर प्राचार्य को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
छात्र प्रतिनिधि कान्हा पारीक ने बीएचएन बताया कि इस वर्ष प्रथम वर्ष कला संकाय में नियमित विद्यार्थियों के फॉर्म अधिक होने के कारण बहुत से विद्यार्थियों का प्रवेश नहीं हो पाया इसलिए आज एनएसयूआई द्वारा कला संकाय में सीटें व सेक्शन बढ़ाने की मांग को लेकर कुलपति को ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया है।इन मांगो को शीघ्रता से पूरा करने की मांग की है।मांग पूरी नहीं होने पर एनएसयूआई छात्र संगठन द्वारा उग्र प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान पूर्व छात्रसंघ महासचिव लोकेश बसीटा,शुभम मल्होत्रा,नीरज मल्होत्रा,करण पारीक,गुंजन चौहान,कुणाल मल्होत्रा,कार्तिक गावरी,मयंक वैष्णव आदि एनएसयू आई कार्यकर्ता उपस्थित थे।