पोस्टर विमोचन के साथ एनएसयूआई का अभियान प्रारम्भ

पोस्टर विमोचन के साथ एनएसयूआई का अभियान प्रारम्भ
X


चितौड़गढ़। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन, प्रदेश प्रभारी गुरजोत सांदू, प्रदेशाध्यक्ष अभिषेक चौधरी के निर्देशानुसार एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कविश शर्मा के नेतृत्व में जिले में अभियान की शुरूआत की गई। इस अवसर पर पोस्टर का विमोचन भी किया गया। जिलाध्यक्ष कविश शर्मा ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से पूरे जिले में प्रत्येक बूथ, युनिवर्सिटी, महाविद्यालय स्तर तक जाकर एनएसयूआई की विचारधारा के लोगों को जोड़कर संगठन को मजबूत करेंगे। यह अभियान पूरे जिले में गुरुवार से प्रारम्भ होकर जून माह तक चलेगा। इस अभियान के तहत जिले में 5 हजार नये वोलिन्टियर जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। आरम्भ अभियान की प्रक्रिया ऑफलाईन फार्म के माध्यम से की जाएगी। केन्द्र सरकार की छात्र विरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदेशभर के छात्र छात्राओं को हेशटेग स्टूडेन्ट फॉर डेमोक्रेसी अभियान से जोड़ा जाएगा। देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए व उसकी सुरक्षा के लिए विद्यार्थियों को इससे जोड़ा जाएगा। देश में बेहतर शिक्षा और समानता के लिए भी छात्रों को इससे जोड़ा जाएगा। छात्रों से उनकी युनिवर्सिटी, कॉलेज की समस्याओं को जानना व समाधान करना इस अभियान का उद्देश्य होगा। इस अभियान के माध्यम से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को छात्र वर्ग में और युवा वर्ग में प्रचारित किया जाएगा। इस अवसर पर ललिता रेगर, दीपक सिंह राठौड़, प्रवीण मेनारिया, रवि जयसवाल, विष्णु मेघवाल, अल्पेश गोस्वामी, विजय भाटी, खुमेन्द्र गुर्जर, दीपक व्यास, मनोज धाकड़ आदि उपस्थित थे।
 

Next Story