नागौरी प्रिमियम लीग-2023 नेट बॉक्स का आगाज 4 से
X
By - Bhilwara Halchal |3 Oct 2023 10:43 PM IST
/p>
भीलवाड़ा। नागौरी स्पोर्ट्स क्लब भीलवाड़ा की और से आयोजित NPL नागौरी समाज का नागौरी प्रिमियम लीग-2023 क्रिकेट महाकुंभ का आयोजन 4 अक्टूबर से शुरू होगा। मीडिया प्रभारी ए वी नागौरी ने बताया कि मैदान और स्टेडियम में बल्ला घूमाने के बाद नागौरी लोहार समाज अब नेट बॉक्स क्रिकेट में अपना जौहर दिखाएंगा। मीडिया प्रभारी ने बताया कि नागौरी प्रिमियम लीग 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक बिग हिट नेट बॉक्स चितोड़ रोड़ पर होगा। इस चार दिवसीय महाकुंभ के लिए सभी 12 प्रतिद्वंद्वी टीमें तैयारी कर चुकी हैं। नागौरी प्रिमियम लीग के लिए 12 टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने के कई सप्ताह से अपनी तैयारियां पूरी कर स्पोसर, कप्तान, तय हो चुके हैं।एल
Next Story