नकबजनी का खुलासा, उदयपुर का युवक गिरफ्तार, लैपटॉप, मोबाइल आदि उपकरण बरामद

भीलवाड़ा बीएचएन। प्रताप नगर पुलिस ने चंद्रशेखर आजाद नगर में हुई नकबजनी की वारदात का खुलासा करते हुये एक आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।
प्रताप नगर पुलिस के अनुसार, जी सेक्टर चंद्रशेखर आजाद नगर निवासी भूपेंद्र कौशिक 48 परिवार सहित 23 नवंबर को उज्जैन में आयोजित शादी समारोह में शरीक होने परिवार सहित चला गया। कौशिक परिवार जब लौटकर घर आया तो वहां का नजारा देखकर वह सकते में आ गया। घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ और अंदर रखे सभी सामान बिखरे हुये थे। आलमारी का ताला भी टुटा हुआ था। सार-संभाल करने पर मनोमय टैक्स (ई.) लि.- का एक लैपटॉप व चार्जर, जनरल डेटा टेक प्रा.लि. बैंगलोर- का लेपटॉप व चार्जर,हेडफोन, मोबाइल, 25000 नकद, एक एक्सटरनल हार्ड डिस्क, 10 चांदी के सिक्के, 4-5 साड़ी गायब मिले, जो चोर चुरा ले गये। उधर, कौशिक की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थल का जायजा लेते हुये चोरी की रिपोर्ट प्राप्त कर केस दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश के निर्देश दिये। इसके चलते एएसपी विमल सिंह, डीएसपी सिटी देशराज के सुपरविजन व प्रताप नगर थाना प्रभारी महावीर प्रसाद के नेतृत्व में टीम गठित की। नकबजनी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज चैक कर, पुराने चालान शुदा अपराधियों से पूछताछ की। आसूचना के आधार पर संदिग्ध महेन्द्र सिंह उर्फ दिलीप को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने यह वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने इस चोरी के आरोप में उदयपुर जिले के महुड़ा हाल अरिहंत विहार निवासी महेन्द्र सिंह उर्फ दिलीप 36 पुत्र बख्तावर सिहं राव राजपुत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित की निशानदेही से चोरी का 2 लेपटॉप मय चार्जर, हार्ड डिस्क, रियलमी कंपनी का मोबाइल, हेडफोन बरामद कर लिया। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी महावीर प्रसाद के साथ दीवान सत्यकाम, कांस्टेबल मांगीलाल, नौरतमल, महेश व रतन लाल शामिल थे।