तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के स्वागत में सजा नंदनवन
मुंबई। तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य महाश्रमण के चार्तुमास के लिए घोडबंदर स्थित नंदनवन परिसर की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रवास व्यवस्था समिति अध्यक्ष मदनलाल तातेड के मार्गदर्शन में मुख्य प्रबंधक मनोहर लाल गोखरू, महामंत्री सुरेंद्र कोठारी, महेश बापना, कोषाध्यक्ष गौतम कोठारी एवं स्वागताध्यक्ष सुरेंद्र बोरड़ पटावरी के दिशा निर्देशन में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समिति ने तीस एकड़ में फैले परिसर का पूरा नक्शा बदल दिया है। आचार्य महाश्रमण, बहिश्रुत परिषद के संयोजक मुख्य मुनि महावीर कुमार एवं मुनि वृंद की उपासना के लिए विशाल परिसर तैयार हो चुका है। दस हजार स्क्वायर फिट का डोम तैयार हुआ है, जहां आचार्य महाश्रमण की दर्शनार्थी सेवा कर संकेगे।
साध्वी प्रमुखा साध्वी विश्रुत विभा, साध्वीवर्या संबुद्ग यशा एवं साध्वीवृंद एक्सप्रेस इन परिसर एवं विभिन्न आवासीय परिसर में प्रवास करेंगे। उनकी सेवा उपासना के लिए भी विशेष स्थान बनाया गया है। पांच महीने तक बहने वाली धर्म गंगा में डुबकी लगाने वाले धर्म प्रेमियों के लिए विशाल प्रवचन पंडाल का निर्माण किया गया है। लगभग डेढ़ लाख वर्ग फीट में फैले परिसर में बीस हजार धर्मप्रेमी बैठ सकेंगे। विशाल मंच का भी निर्माण किया गया है। स्टेज के प्रमुख भाग को तेरापंथ धर्मसंघ के साथ ही महाराष्ट्र की गतिविधियों को भी दर्शाने की तैयारी चल रही है। पांडाल को वाटरप्रूफ बनाया गया है एवं गर्मी से निजात के लिए कूलर एवम पंखे की उचित व्यवस्था की गई है। एक लाख वर्ग फीट की विशाल भोजनशाला बनाई गई है जो पूरी तरह से वातानुकूलित एवं वाटर प्रूफ है। एक साथ पांच हजार व्यक्ति यहां भोजन ग्रहण कर सकेंगे। शुद्ध पेयजल की भी पूरी तरह से व्यवस्था की गई है। भोजन में महाराष्ट्रीय, राजस्थानी गुजराती व्यंजनों को प्रमुखता दी जा रही है। आने वाले धर्म प्रेमियों को शुद्ध एवं सात्विक भोजन मिले इसका पूरा प्रयास किया गया है। 5 महीने तक चलने वाले इस आयोजन में डुबकी लगाने के लिए आने वाले धर्मनुरागियो के लिए आवास की भी पूरी व्यवस्था की गई है। धर्म प्रेमियों के लिए आवासीय परिसर में किचन, गैस एवं पानी और लाइट, बिस्तर सहित सभी आवश्यक वस्तुओं की भी उचित व्यवस्था की गई है। भक्तों के लिए विभिन्न स्थानों पर स्नानघर, वाशरूम, शुद्ध पेय जल की भी व्यवस्था की गई है। चिकित्सा के लिए भी उचित व्यव्था की गई है।
नंदनवन के सभी स्थलों को सडक़ों के जोड़ दिया गया है। परिसर के अंदर आने जाने के लिए गाडय़िों की भी व्यवस्था की गई है। वीआईपी मेहमानों के लिए अस्थाई हेलीपैड का निर्माण किया गया है । आने वाले सभी दर्शनार्थियों के लिए सभी सुविधाएं की गई है। सुविधाओं की पूछताछ के लिए एक विशाल आवास कार्यालय का प्रवास व्यवस्था समिति के ऑफिस का भी निर्माण किया गया है जहां सभी संस्थाओं के कार्यालय होंगे। यह कार्यालय 5 महीने तक यहां संचालित होगा।
स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा यहां पर आने वाले धर्म प्रेमियों के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। जगह जगह सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे तो वहीं प्रवास व्यवस्था समिति द्वारा निजी सुरक्षा गार्ड भी दिन रात तैनात किए जा रहें है। छोटे-छोटे बच्चों में संस्कारों के बीजारोपण के लिए यहां किड्स जोन का विशेष रूप से निर्माण किया गया है।बच्चों के मन बहलाने के लिए प्रेरणादाई कॉमिक्स एवं आकर्षक खिलौने भी उपलब्ध रहेंगे।
धर्म प्रेमियों के लिए उचित खरीदारी के लिए शॉपिंग मॉल का भी निर्माण किया गया है जिसमें सभी तरह की वस्तुएं मिलेगी। लगभग 70 दुकानों का शॉपिंग मॉल बनाया गया है। यहां पर खाने पीने के लिए फूड कोर्ट का भी निर्माण किया गया है। नंदन वन में प्रवेश करने से पहले विभिन्न जगहों पर प्रवेश द्वार बनाए गए हैं। आचार्य प्रवर के कटआउट लगाए गए हैं। आचार्य प्रवर के वक्तव्यों को दर्शाने वाले बैनर से पूरे परिसर को पाट दिया गया है। जगह-जगह जैन ध्वज लगाए जा रहे हैं। धर्म संघ की प्रभावना एवं पूज्य गुरुदेव की अमृत देशना से सभी लाभान्वित हो इसके लिए प्रचार प्रसार में भी कोई कमी नही हे। पूज्य प्रवर की अमृत वाणी से हर व्यक्ति को अपनी दशा और दिशा को साधने का अवसर प्राप्त होता है।