नेजल वैक्सीन ‘इनकोवैक’ 26 को होगी लांच
X
By - Bhilwara Halchal |22 Jan 2023 3:37 AM GMT
स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक 26 जनवरी को देश में अपनी तरह का पहला इंट्रानेजल कोविड-19 वैक्सीन इनकोवैक लॉन्च करेगी। कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक कृष्णा एला ने शनिवार को यह जानकारी दी।
भोपाल में इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल में छात्रों से बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि मवेशियों में लंपी त्वचा रोग के लिए स्वदेशी टीका लंपी-प्रोवैकइंड अगले महीने लॉन्च हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमारी नेजल वैक्सीन (नाक से ली जाने वाली वैक्सीन) को आधिकारिक तौर पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर लॉन्च की जाएगी। पिछले साल दिसंबर में भारत बायोटेक ने घोषणा की थी कि वह इस वैक्सीन को सरकार को 325 रुपये प्रति शॉट और निजी टीकाकरण केंद्रों के लिए 800 रुपये प्रति शॉट के हिसाब से बेचेगी।
Next Story