नाथद्वारा के सीपी धींग राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार की दौड़ में

नाथद्वारा के सीपी धींग राजसमंद लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार की दौड़ में
X

 दर्पण पालीवाल , नाथद्वारा । लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में हो रही उम्मीदवारों की घोषणा के बीच राजस्थान के राजसमंद लोकसभा सीट से कभी भी उम्मीदवार की घोषणा हो सकती है  राजसमंद लोकसभा सीट से कई दावेदारों के नाम उभर कर सामने आ रहे हैंl राजसमंद के  ये नाम प्रमुखता से लिया जा रहा हे जिसमे जिला अध्यक्ष मानसिंह बारठ, राजसमंद महिला मोर्चा अध्यक्ष संगीता चौहान आदि । इन नाम के बीच एक ऐसा नाम भी आया है जिसके चलते राजनीतिक हल्को में माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अपने आम कार्यकर्ताओं को कभी भी बड़े पद पर नवाज ने की शैली के तहत इस शख्स को टिकट दे सकती हैं। हम बात कर रहे हैं राजसमंद लोकसभा उम्मीदवारों की लिस्ट के दूसरे पायदान में चल रहे राजसमंद जिला भाजपा मंत्री पद पर कार्यरत जमीन से जुड़े हुए भाजपा नेता सीपी  धिंग जैन की।

वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदों पर सेवाएं दे रहे हैं सीपी ने पहले नाथद्वारा विधानसभा से भी टिकट की मांग की थी। अपने कार्यकर्ताओं और उच्च संपर्कों के माध्यम से क इन दिनों जयपुर दिल्ली के चक्कर लगा रहे हैं और अपनी उम्मीदवारी को पुख्ता करने के लिए सक्रिय हैंl

जयपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए  कहा कि लोकतंत्र में हर किसी व्यक्ति को अपनी काबिलियत सिद्ध करने के लिए टिकट मांगने का अधिकार है पार्टी मुझे अगर अवसर प्रदान करती हैं तो मैं बेहतर कार्य करूंगा साथी उन्होंने कहा कि अगर पार्टी किसी अन्य को टिकट देती हैं तो वह तन मन धन से उनके साथ होकर काम करेंगे,

 

नाथद्वारा के पूर्व विधायक शिवदान सिंह चौहान कल्याण सिंह चौहान जैसे धुरंधरों के साथ वर्षों तक जुड़े रहे धींग वर्तमान में जिला अध्यक्ष मानसिंह बाहरठ की कार्यकारिणी में मंत्री पद कार्यरत हैं,।

 

जातिगत गणित का लाभ मिल सकता है सीपी को....

 

राजसमंद  लोकसभा भाजपा के लिए एक सरल सीट है हालांकि इसके लिए कई जाने पहचाने चेहरे प्रयास कर रहे हैं लेकिन राजनीतिक हल्को के लोगों का मानना है कि जातिगत गणित के फैक्टर की बात अगर चली तो इसमें सीपी का टिकट पक्का माना जाएगा। वैश्य बिरादरी से ताल्लुक रखने वाले सीपी तेरापंथ समाज से ताल्लुक रखते हैं और सामाजिक जिम्मेदारियां को बखूबी निभाते आ रहे हैं। साम दाम दंड भेद की नीति से परिपूर्ण  सीपी मानवीय और चिकित्सीय कार्यों के लिए अपना जीवन समर्पित कर चुके हैं।

Next Story