रावणा राजपूत समाज का राष्ट्रीय महासम्मेलन 23 को जोधपुर में
भीलवाड़ा ! मेजर दलपत सिंह जी देवली के बलिदान दिवस पर 23 सितम्बर को जोधपुर में रावणा राजपूत समाज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय महासम्मेलन समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया है कार्यक्रम में भीलवाड़ा से कार्यकर्ता भाग लेंगे।
रावणा राजपूत समाज के पुर्व युवा जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह गुढा ने बताया कि हाईफा हिरो के नाम से पुरे विश्व में पहचान बनाने वाले मेजर दलपत सिंह जी देवली के 104वे बलिदान दिवस पर जोधपुर मे 23 सितम्बर को रावणा राजपूत समाज द्वारा राष्ट्रीय महासम्मेलन कर बलिदान दिवस मनाया जा रहा है।
गुढा ने बताया की बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह को स्व. श्री आनंद पाल सिंह जी सांवराद के छोटे भाई मंजीतपाल सिंह सांवराद, रावणा राजपूत समाज की पुर्व प्रदेशाध्यक्ष रिंकु कंवर राठौड़, आंसीद विधायक जब्बर सिंह सांखला सहीत हमाज के गणमान्य अतिथि संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुर्व युवा जिलाध्यक्ष कमलेश सिंह गुढा चामुंडा सेना के जिलाध्यक्ष बालकिशन सिंह आटुन, चामुंडा सेना के प्रदेश महामंत्री जुगल किशोर सांखला, मानसिंह करेड़ा, भेरू सिंह राजावत, जगदीश सिंह, महेंद्र सिंह घोडास, तेज सिंह, गोविंद सिंह, किशन सिंह आदि लगे हुए है।