राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2024 जेके चौराहे पर परिवहन विभाग ने चलाया "रोको-टोको" अभियान

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह-2024 जेके चौराहे पर परिवहन विभाग ने चलाया रोको-टोको अभियान
X

राजसमन्द ( राव दिलीप सिंह) राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत जिला परिवहन अधिकारी डॉ कल्पना शर्मा द्वारा जे.के. चौराहा पर "रोको-टोको" अभियान चला कर वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों की पालना करने, हेलमेट एवं सीट बेल्ट पहनने के लिए समझाइश की गई।

डॉ. शर्मा ने बताया कि सड़क पर सम्भल कर चलें एवं सड़क सुरक्षा नियमों की कड़ाई से पालना करें। उन्होंने सीट बेल्ट और हेलमेट का उपयोग करने हेतु वाहन चालकों को प्रेरित किया। वाहन चालकों से कहा कि सीट बेल्ट न लगाने की स्थिति में कम गति में चलने पर भी गंभीर चोट लगने की संभावना रहती है इसलिए वाहन में बैठते ही सीट बेल्ट अवश्य लगाएं।

सहायक प्रोग्रामर सूर्यभान सिंह ने भी वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रेरित किया। बुधवार को भी एक बार फिर वाहन चालक बहाने बनाते दिखे जैसे आज भूल गया, थोड़ी दूर ही जा रहा हूँ, कल से पक्का लगाऊंगा आदि। इस पर डॉ. शर्मा ने वाहन चालकों को पाबंद किया कि अभी समझाइश की जा रही है। बाद में चालान बनाए जाएंगे इसलिए अभी से हेलमेट लगाने एवं सीट बेल्ट पहनने को आदत में रखें।

Next Story