हमीरगढ़ स्कूल में मनाया राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

हमीरगढ़ ( अल्लाउद्दीन मंसुरी) शहर के एक्सपर्ट माइंड पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा 5 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान एवं नवाचारों से संबंधित विभिन्न मॉडलो का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। बुधुवार को एक्सपर्ट स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रसायन विज्ञान व्याख्याता अमृता उपाध्याय, देवदत्त व दीपक शर्मा द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा के समक्ष प्रदीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l ओर कहा कि आज का युग विज्ञान का युग है। वैज्ञानिक सोच, अभिरुचि, जागरूकता एवं नवाचारों को विकसित करने में विज्ञान प्रदर्शनी का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे छात्रों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण का भी विकास होता है। सभी आगंतुक अतिथियों का संस्था प्रधान रेहाना बानू एवं प्रबंधक अलाउद्दीन मंसूरी द्वारा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया l विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने मानव पाचन तंत्र, उत्सर्जन तंत्र, परिसंचरण तंत्र, ज्वालामुखी, वायुदाब, वायु प्रदूषण, बूंद बूंद सिंचाई, चंद्रयान, जल बिजली उत्पादन, आधुनिक सिचाई पद्धति, डीएनए आधारित एवं जीवन को सरल तथा सुगम बनाने में उपयोगी तकनीकों पर अनेक मॉडलों का निर्माण कर उनका प्रदर्शन किया । विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न आकर्षक एवं महत्वपूर्ण मॉडलों की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया। 50 से भी अधिक संख्या में विद्यार्थीयों ने इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल ने रोहित प्रजापत वाटर फिल्टर मॉडल प्रथम एवं शिफा बानो द्वितीय वायु प्रदूषण, तृतीय प्रणव सोलंकी मानव कंकाल तंत्र मॉडल को चयन किया गया! अन्य प्रतियोगिताओं में सुमन माली, मुस्कान बानू, तस्किन बानू, वंश घावरी, मोहसिन इन सभी विद्यार्थियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नगरपालिका जेईएन मनीष श्रीवास्तव, जगदीश सोनी, मनीष घावरी, मेहराज मोहम्मद,इमरान, तोसीफ,एवं अध्यापक दिनेश कुमार, शैतान प्रजापत, ओम सिंह आदि उपस्थित रहे!