सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर सम्पन्न
चित्तौड़गढ़। महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ गौतम कुमार कुकड़ा, विशिष्ट अतिथि के एस कंग, एल एस चुंडावत, डॉ मोहम्मद शमसुद्दीन तथा डॉ सीमा श्रीवास्तव रहे। कार्यक्रम अधिकारी डॉ नरेंद्र गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने रंगारंग कार्यक्रमों के साथ कार्यक्रम में विशेष शिविर का समापन हुआ। सर्वप्रथम डॉ संदीप शर्मा ने सभी का स्वागत किया, जिसके उपरांत वर्ष पर्यंत की गई राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न गतिविधियों का प्रतिवेदन कार्यक्रम अधिकारी डॉ नरेंद्र गुप्ता ने रखा। छात्रा कनिका ने 2 वर्षीय राष्ट्रीय सेवा योजना के अपने अनुभवों को साझा किया। सीमा मेनारिया, सीमा धाकड़, कमलेश, भव्य राज, राहुल खटीक, अंकित एवं ग्रुप ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए। विजयलक्ष्मी तथा अनीता ने कविता के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व कार्यक्रम अधिकारियों का उपरना एवं मोमेंटो द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम में छात्रा सीमा धाकड़, सीमा मेनारिया, राहुल रैगर, अंकित एवं ग्रुप कृष्णा वैष्णव नृत्य द्वारा अपनी प्रस्तुति दी, वही स्वयंसेवक विनीता गायरी, आंचल जोशी, विजयलक्ष्मी भाटी, विजय शुभम, रतन धू्रव, रानू नेहा द्वारा गीतों एवं कविताओं के माध्यम से प्रस्तुतियां दी गई। छात्रा कनिका टेलर ने 2 वर्ष के राष्ट्रीय सेवा योजना के अनुभवों को साझा किया। मुख्य अतिथि डॉ गौतम कुमार कुकड़ा ने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने के बाद विद्यार्थियों में आने वाले बदलावों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि वे छात्र जो राष्ट्रीय सेवा योजना जैसे कार्यक्रमों से जुड़ते हैं निश्चित रूप से भविष्य में अच्छा मुकाम हासिल करते हैं। इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष भरत मेनारिया ने राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए टीमवर्क के महत्व पर अपनी बात रखी। कार्यक्रम में विभिन्न कैटेगरी में श्रेष्ठ स्वयंसेवक विजयलक्ष्मी भाटी, ममता मेनारिया, लखन लाल,पप्पू लाल डांगी, भव्य राज सिंह शक्तावत, कमलेश डांगी, शुभम पंचोली रहे। वहीं वर्ष पर्यंत महाविद्यालय में लगाए गए 100 फलदार पेड़ों की देखभाल करने के लिए पूर्व राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा अंजू कुमावत को महाविद्यालय पर्यावरण मित्र पुरस्कार प्रदान किया गया। ग्रीन केंपस समिति की प्रभारी डॉ सीमा श्रीवास्तव द्वारा 501 का नगद पुरस्कार भी दिया गया। वर्ष पर्यंत सर्वश्रेष्ठ पुरुष स्वयंसेवक के रूप में सुमित चौरडिया, महिला स्वयंसेवक के रूप में दिव्या मेनारिया का चयन किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद डॉ अरुण चौधरी ने दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी बी के लड्ढा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवक, महाविद्यालय के प्राध्यापक तथा छात्रसंघ पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।