राष्ट्रीय महिला चित्रकार कला प्रदर्शनी डब्लू-24 7 मार्च से

भीलवाड़ा । स्थानीय आकृति कला संस्थान भीलवाड़ा एवं आर्ट डे फोटो वड़ोदरा के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 8 मार्च को अर्न्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला चित्रकारो की राष्ट्रीय महिला चित्रकार कला प्रदर्शनी - नेशनल वूमन विजुअल आर्ट शो ’’डब्लू-24 का आयोजन 7 से 11 मार्च 2024 तक भीलवाड़ा स्थित आकृति आर्ट गेलेरी में किया जायेगा।
जानकारी देते हुये संस्था सचिव कैलाश पालियो ने बताया कि हर वर्ष की भॉति इस वर्ष भी एलएनजे समूह भीलवाडा के सहयोग से महाराष्ट्र, पूणे, अहमदाबाद, वडौदरा, मध्यप्रदेश, दुबई के साथ साथ राजस्थान के उदयपुर, जयपुर, भीलवाड़ा, चितोड, अजमेर की 50 वरिष्ठ एवं युवा महिला कलाकारो की 100 कलाकृतियों में पेन्टिंग, मूर्तिशिल्प, ग्राफिक्स, आदि माध्यम में बनी कृतियो को प्रदर्शित किया जायेगा। जिसमें अमिता फुबंरा, नैयना मेवाड़ा, सेनियल गोयल, किंजल पांचाल, समीता पटेल, माला शुक्ला, संजीवनी चौधरी, शालिनी पटेल, अवनी शाह, मिनाक्षी पटेल, न्रमता भावसार, सोनल वडेरा, सुधा शाह, मन्जु मिश्रा, गीताजंलि वर्मा, सीमा सांखला, दीपिका पाराशर, सैफाली राठौड, रेखा सारस्वत, माही मून्दडा, अन्नू प्रजापत, अंजलि सुथार, अवलिन कौर, खुशी कोठारी, खुशी पीपाड़ा, अदिति लढा, यशवी बाहेती, नेहिल सुराणा, रति जैन, मीतिसा अग्रवाल, कीर्ति डुमोलिया, खुशी मीणा, दिव्या मूले, रश्मि चोधरी, ज्योति पारीक, नेहा पूर्बिया, दिव्या जैन, कोमल रानी, शिल्पा चौधरी आदि महिला चित्रकारो की कलाकृतियों को प्रर्दशित किया जायेगा।
10 बेस्ट वूमन आर्टिस्ट अवार्ड प्रदान किये जायेगें
कैलाश पालिया के अनुसार इस कला प्रदर्शनी में आंमत्रित सभी महिला कलाकारों मे से 10 सर्वश्रेष्ठ महिला कलाकार को बेस्ट वूमन अवार्ड डब्लू-24 से नवाजा जायेगा ।