नेशनल एवं स्टेट मेडलिस्ट खिलाड़ियों का किया स्वागत
चित्तौड़गढ़। नेशनल एवं स्टेट मेडलिस्ट खिलाड़ियों का जिला पावर लिफ्टिंग संघ के मुख्य संरक्षक एवं विधायक चन्द्रभानसिंह आक्या द्वारा उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया एवं आने वाली एशियन एवं वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि नेशनल में पहली बार जिले ने पाँच मेडल जीते, पूरा विश्वास है कि एशियन एवं वर्ल्ड चैम्पियनशिप में चित्तौड़गढ़ को मेडल मिलेगा। औरंगाबाद में हुई नेशनल बैंचप्रेस चैम्पियनशिप के विजेता माया कुमारी जोशी गोल्ड एवं सिल्वर, सुरभि वैष्णव कांस्य, दिव्या कुमावत सिल्वर, मधु कुंवर कांस्य पदक जीते। जोधपुर की स्टेट पावर लिफ्टिंग चैम्पियनशिप में दिलीप कुमार टेलर गोल्ड, ललित कुमार तेली सिल्वर, माया कुमारी जोशी सिल्वर, सुरभि वैष्णव कांस्य, शिवानी कुमावत कास्य मेडल जीता। इस अवसर पर संघ चेयरमेन रवि विराणी, रवि बैरागी, किशन गुर्जर, जगदीशचन्द्र मेनारिया, मनीष योगी, दीपक ओझा, ट्विंकल कुमावत, नीरज सुखवाल, रवि मेनारिया उपस्थित रहे।