राष्ट्रीय स्तरीय ड्रॉप रो बॉल स्पर्धा प्रारम्भ
14वीं सीनियर राष्ट्रीय स्तरीय ड्रॉप रो बॉल प्रतियोगिता 29 से 31 मार्च तक कुरुक्षेत्र हरियाणा में आयोजित की जा रही है राष्ट्रीय प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्यअतिथि क्रीड़ा भारती अखिल भारतीय महामंत्री राज चौधरी, ने दीप प्रज्वलित कर किया ,दीपक कुमार ने ड्रॉप रो बॉल का ध्वज फहरा कर प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया ड्रॉप रो बॉल एसोसिएशन के राजस्थान प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में देशभर के 20 राज्यों के बालक बालिकाए अपना दम खम दिखा रही है आज हुए सभी मैच राजस्थान ड्रॉप रोबॉल टीम के कप्तान सावन दिया ने एकल वर्ग में खेलते हुऐ अपने सभी मैच जीत कर फाईनल में प्रवेश किया ,बालिका वर्ग के एकल मुकाबले में साक्षी ठाकुर भी अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुऐ लगातार आगे बढ़ रही है ,बालिका वर्ग डबल्स मुकाबले में टीना कुमावत रिमझिम राठौड़ भी बढ़त बनाये हुऐ है कल सभी वर्गों के सेमीफाइनल ओर फाईनल मुकाबले खेले जायंगे राजस्थान टीम के प्रदर्शन को देखते हुऐ गोल्ड मैडल की प्रबल दावेदार हो सकती है